हरियाणा में तीसरे चरण के पंचायत चुनाव का ऐलान

हरियाणा में तीसरे चरण के पंचायत चुनाव का ऐलान

Third Phase of Panchayat Elections

Third Phase of Panchayat Elections

प्रदेश के चार जिलों में 25 नवंबर को होगा सरपंच व पंच के लिए मतदान
22 नवंबर को होंगे जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव
फरीदाबाद, पलवल, फतेहाबाद और हिसार के लिए कार्यक्रम जारी

चंडीगढ़, 28 अक्टूबर। हरियाणा के राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि तीसरे व अंतिम चरण में प्रदेश के 4 जिलों में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव करवाये जायेंगे। इनमें फरीदाबाद, पलवल, फतेहाबाद और हिसार जिला शामिल है। इन जिलों में जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों के लिए 22 नवंबर तथा सरपंच व पंच पद के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा। 
धनपत सिंह ने शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में बताया कि आज से ही उपरोक्त चार जिलों के ग्रामीण क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सरपंच, पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों का मतदान ईवीएम से होगा जबकि पंच पद का मतदान बैलेट पेपर से होगा। 
धनपत सिंह ने प्रदेश के मतदाताओं से अपील की कि वे पंचायती राज चुनावों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें तथा ईमानदार एवं साफ सुथरी छवि के उम्मीदवारों को जिताएं। उन्होंने यह भी अपील की कि मतदाता जाति, धर्म आदि से ऊपर ऊठकर मतदान करें।
धनपत सिंह ने बताया कि तीसरे ओर अंतिम चरण के 4 जिलों में कुल 22 लाख 08 हजार 849 मतदाता हैं। इनमें 11 लाख 85 हजार 450 पुरुष, 10 लाख 23 हजार 341 महिलाएं और 58 अन्य शामिल हैं। धनपत सिंह ने बताया कि इन 4 जिलों में कुल 2,655 पोलिंग स्टेशन हैं, इनमें से 615 संवेदनशील और 781 अतिसंवेदनशील हैं। धनपत सिंह ने कहा कि तीसरे व अंतिम चरण के 4 जिलों में कुल 25 ब्लॉक हैं। इनमें 929 सरपंच, दस हजार 362 पंच, 559 पंचायत समिति सदस्य एवं 78 जिला परिषद सदस्यों के लिए चुनाव होगा। इस अवसर पर राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव डॉ. इंद्रजीत, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती वर्षा खंगवाल, संयुक्त निदेशक अमन कुमार व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
  
पंचायत चुनाव का कार्यक्रम

-29 अक्टूबर को चुनाव वाले जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारी अधिसूचना जारी करेंगे।
--5 नवंबर से इन जिलों में नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी।
--11 नवंबर नामांकन का अंतिम दिन होगा।
--12 नवंबर को नामांकन की जांच (स्क्रूटनी) होगी।
--14 नवंबर को उम्मीदवार दोपहर 3 बजे तक अपना नामांकन वापिस ले सकते हैं।
--14 नवंबर को उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापिस लेने के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।
--14 नवंबर को ही चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।
--22 नवंबर को पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद के सदस्यों के लिए मतदान होगा।
--25 नवंबर को सरपंच और पंच पद के लिए मतदान होगा।
--मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।
--जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए दोबारा मतदान 25 नवंबर को 
--पंचायत प्रतिनिधि के लिए दोबारा मतदान 27 नवंबर को होगा।
--सरपंच व पंच पद के नतीजे उसी दिन घोषित कर दिए जाएंगे।
--जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों के नतीजे 27 नवम्बर को घोषित किए जाएंगे।

यह होगी चुनाव खर्च की सीमा

- पंच पद का उम्मीदवार अधिकतम 50,000 रुपये चुनाव खर्च कर सकता है।
- सरपंच पद का उम्मीदवार अधिकतम 2 लाख रुपये चुनाव खर्च कर सकता है।
- पंचायत समिति सदस्य का उम्मीदवार अधिकतम 3,60,000 रुपये चुनाव खर्च कर सकता है।
- जिला परिषद सदस्य का उम्मीदवार अधिकतम 6,00,000 रुपये चुनाव खर्च कर सकता है।