चैतन्य आईलैटस सेंटर लाडवा में फायरिंग करने के आरोपियों पर इनाम की घोषणा
चैतन्य आईलैटस सेंटर लाडवा में फायरिंग करने के आरोपियों पर इनाम की घोषणा
Announcement Of Reward : जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने चैतन्य आईलैटस सेंटर लाडवा में फायरिंग करने के आरोपियों पर इनाम की घोषणा की गई है । इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री सुरेन्द्र सिंह भौरिया द्वारा आदेश में जारी किये गये हैं । यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कर्ण गोयल ने दी ।
जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कर्ण गोयल ने बताया कि जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने चैतन्य आईलैटस सेंटर लाडवा में फायरिंग करने के आरोपी पर 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है । गौरतलब है कि दिनांक 12 जुलाई 2022 को दो नामपता नामालूम व्यक्ति मोटरसाईकिल पर सवार होकर चैतन्य आईलैटस सैन्टर लाडवा पर आये थे । उन दोनों नामपता नामालूम व्यक्तियों द्वारा चैतन्य आईलैटस सैन्टर लाडवा पर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी और आरोपी फायरिंग के बाद मौका से फरार हो गये थे । जिसके संबंध में थाना लाडवा पुलिस ने थाना लाडवा में मामला दर्ज किया गया था । मामले की जांच बाद में अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई थी । नामपता नामालूम मोटरसाईकिल सवार व्यक्तियों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है । मामले की गंभीरता को देखते हुए व आरोपियों की तलाश के लिए आमजन से सहयोग हेतू आरोपियों पर 25 हजार रुपये के नकद इनाम की घोषणा की गई है। आरोपियों का सुराग देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा ।