National Sports Awards: राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों का ऐलान,
National Sports Awards
पंजाब की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ने रिकॉर्ड 24वीं बार जीती माका ट्रॉफी
खेल मंत्री मीत हेयर ने यूनिवर्सिटी और अवॉर्ड विजेता खिलाडिय़ों को दीं बधाईयाँ
पंजाब की मान सरकार खेलों को और अधिक प्रोत्साहित करने के लिए उठा रही है ठोस कदम
चंडीगढ़, 15 नवंबर: National Sports Awards: केंद्रीय खेल मंत्रालय द्वारा वर्ष 2022 के लिए घोषित किए गए राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों(National Sports Awards) में गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी(Guru Nanak Dev University अमृतसर को मौलाना अबुल कलाम आज़ाद (माका) ट्रॉफी के लिए चुना गया है।
देश की यूनिवर्सिटियों में खेल में सर्वोत्तम रहने वाली यूनिवर्सिटी को दी जाने वाली माका ट्रॉफी गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर ने रिकॉर्ड 24वीं बार जीती है। खेल पुरस्कारों में राष्ट्रमंडल खेल में पदक जीतने वाले वेटलिफ्टर पंजाब के विकास ठाकुर को अर्जुन अवॉर्ड(Arjuna Award), तीरअन्दाज़ी प्रशिक्षक जीवनजोत सिंह तेजा को द्रोणाचार्य अवॉर्ड(Dronacharya Award) और हॉकी ओलम्पियन धर्मवीर सिंह को ध्यान चंद लाईफ़ टाईम अचीवमेंट अवॉर्ड(Dhyan Chand Life Time Achievement Award) के लिए चुना गया है।
खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने वाइस चांसलर डॉ. जसपाल सिंह संधू के नेतृत्व अधीन समूचे गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी के खिलाडिय़ों और प्रशिक्षकों को इस गौरवमयी उपलब्धि के लिए मुबारकबाद दी है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लिए गर्व वाली बात है कि पंजाब की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ने रिकॉर्ड 24वीं बार माका ट्रॉफी जीती है। खेल मंत्री ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले पंजाब के खिलाडिय़ों और प्रशिक्षकों को भी मुबारकबाद दी है।
यह पढ़ें:
यह पढ़ें: