Announcement of giving 1.5 lakh rupees to each patient for the treatment of 100 cancer patients every year

‘आप’ संसद मैंबर संजीव अरोड़ा की तरफ से हर साल कैंसर के 100 मरीज़ों के इलाज के लिए हरेक मरीज़ को 1.5 लाख रुपए देने का ऐलान

Announcement of giving 1.5 lakh rupees to each patient for the treatment of 100 cancer patients ever

Announcement of giving 1.5 lakh rupees to each patient for the treatment of 100 cancer patients ever

Announcement of giving 1.5 lakh rupees to each patient for the treatment of 100 cancer patients every year- सूबे के कैंसर पीड़ितों को बड़ी राहत देते आम आदमी पार्टी (आप) के राज्य सभा मैंबर पार्लियामेंट संजीव अरोड़ा ने बुधवार को हर साल कैंसर के 100 मरीज़ों का 1.5-1.5 लाख रुपए का मुफ़्त इलाज करने का ऐलान किया।

यह ऐलान उन्होंने आज पंजाब भवन में पंजाब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये किया।

इस पहलकदमी के बारे जानकारी देते एम. पी. अरोड़ा ने कहा कि भारत में डाक्टरी खर्चे बहुत ज़्यादा हैं और कैंसर के इलाज के मामले में लाखों रुपए का खर्चा आता है। श्री अरोड़ा ने कहा कि यह उनका स्वप्न था कि कैंसर का कोई भी मरीज़ इलाज की कमी कारण इस नामुराद बीमारी का शिकार न हो। उन्होंने कहा कि इस सपने को साकार करने के लिए उन्होंने अपनी माता, जो कि हाल ही में ब्रैस्ट कैंसर के चलते दम तोड़ गई थी, की याद में ‘कृष्णा प्राण ब्रैस्ट कैंसर चैरिटेबल ट्रस्ट’ बनाया है। यह ट्रस्ट हर साल कैंसर के 100 मरीज़ों का 1.5- 1.5 लाख रुपए का मुफ़्त इलाज करवाएगा।

ज़िक्रयोग्य है कि पंजाब में कैंसर के मरीजों को पहले ही मुख्यमंत्री कैंसर राहत कोष के अंतर्गत 1.5 लाख रुपए का इलाज मुहैया करवाया जा रहा है और यह प्रस्तावित इलाज ट्रस्ट की तरफ से मेल खाते योगदान के रूप में होगा। इस लिए मरीज़ का कुल 3 लाख रुपए का इलाज मुफ़्त होगा।

मुख्यमंत्री कैंसर राहत कोष स्कीम बारे जागरूकता पैदा करन की ज़रूरत पर ज़ोर देते संसद मैंबर ने कहा कि आम लोगों को इस स्कीम बारे जानकारी नहीं है और नतीजे के तौर पर कैंसर के बहुत सी मरीज़ इस स्कीम का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं।

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव विवेक प्रताप सिंह ने संसद मैंबर को प्रस्ताव को तेज़ी के साथ लागू करन का भरोसा दिया और सम्बन्धित आधिकारियों को इस नयी पहलकदमी को जल्द से जल्द लागू करन के लिए रूप रेखा तैयार करन के निर्देश दिए।

इस मौके डायरैक्टर स्वास्थ्य एवं परिवार भलाई पंजाब डाः आदरशपाल कौर और सहायक डायरैक्टर- कम- स्टेट प्रोग्राम अफ़सर कैंसर कंट्रोल सेल, पंजाब डाः सन्दीप सिंह गिल भी उपस्थित थे।

 

यह भी पढ़ें...

मुख्यमंत्री ने नकोदर में बापू लाल बादशाह जी के मेले में संगत के साथ की शिरकत