मुख्य मंत्री की ओर से सड़क दुर्घटनाओं में जाने वाली कीमती जानें बचाने के लिए ‘सड़क सुरक्षा फोर्स’ के गठन की घोषणा
- By Vinod --
- Friday, 09 Jun, 2023
Announcement of formation of 'Road Safety Force'
Announcement of formation of 'Road Safety Force'- पंजाब में सड़क दुर्घटनाओं में जाने वाली कीमती जानों पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्य मंत्री भगवंत मान ने प्रदेश की सड़कों पर यातायात को सुचारू बनाने के लिए समर्पित ‘सड़क सुरक्षा फोर्स’ के गठन की घोषणा की है।
यहां आज क्षेत्रीय ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र को लोगों को समर्पित करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्य मंत्री ने कहा कि पंजाब में सड़क दुर्घटनाओं में रोजाना करीब 14 कीमती जानें जाती हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों पर जाने वाली यह जानें बचाई जा सकती हैं, जिसके लिए पंजाब पुलिस में ‘सड़क सुरक्षा फोर्स’ का गठन किया जाएगा। भगवंत मान ने कहा कि थानों में तैनात सिपाहियों के काम का बोझ घटाने के लिए इस फोर्स को गलत ड्राइविंग रोकने, सड़कों पर वाहनों के यातायात को सुचारू करने और अन्य काम दिए जाएंगे।
मुख्य मंत्री ने कहा कि यह अत्याधुनिक केंद्र नई तकनीक के साथ लैस है और इस केंद्र के साथ हैवी लाइसेंस हासिल करने के इच्छुक लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, जिसके साथ उनके समय, धन और ऊर्जा की बचत होगी। उन्होंने कहा कि दूसरे देश सड़कों पर होने वाले दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बड़े स्तर पर ज़ोर देते हैं। भगवंत मान ने कहा कि विदेश में किसी नागरिक को लाइसेंस लेने के लिए लिखित व प्रैक्टिकल दोनों तरह की परीक्षा देनी पड़ती है।
मुख्य मंत्री ने उम्मीद जताई कि विदेशों की तरह यह केंद्र ड्राइवरों को सड़कों पर अपने वाहनों की सुरक्षा के बारे में जानकारी देने के लिए अहम भूमिका निभाएंगे। लोगों को ड्राइविंग करते समय अनुशासन, धैर्य और नियमों के पालन जैसे मूल संकल्प अपनाने की अपील करते उन्होंने कहा कि सड़कों पर हर व्यक्ति को समाज के व्यापक हित में अनुशासन का पालना ज़रूर करना चाहिए। भगवंत मान ने कहा कि हमारी सरकार सड़कों पर होने वाले दुर्घटनाओं को घटाने के लिए ‘ब्लाइंड स्पॉट’ (अधिक दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्रों ) को दुरुस्त करने के लिए पुरज़ोर कोशिश कर रही है।
मुख्य मंत्री ने स्पष्ट कहा कि हमारी सरकार की मुख्य प्राथमिकता जनता व प्रदेश की सेवा करना है। भगवंत मान ने कहा कि वे राजनीति में नैतिकता के समर्थक हैं और लोगों का एक भी पैसा लेना, उनके लिए ज़हर खाने के बराबर है। भगवंत मान ने कहा कि हमारी सरकार ईमानदारी, पारदर्शी और संवेदनशील है।
राजनीतिक दलों पर तीखे हमले करते मुख्य मंत्री ने कहा कि बुरे कामों कारण लोगों ने अब इनको गले लगाना बंद कर दिया हैं। इस लिए अब वे अपने वैचारिक बंधनों को त्याग कर आपस में एक दूसरे के गले लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन बेशर्म लोगों ने प्रदेश को बेरहमी से लूटा है, जिस कारण लोगों ने उनको सत्ता से बाहर कर दिया। भगवंत मान ने कहा कि इन नेताओं को उनके पापों के लिए जवाबदेह बनाया जाएगा और लोगों का लूटा एक- एक पैसा वापस करवाया जाएगा।
पिछली प्रदेश सरकार को लंबे हाथों लेते हुए मुख्य मंत्री ने कहा कि इन भ्रष्ट लोगों ने अपने निजी हितों के लिए प्रदेश के हितों को नजरंदाज किया। उन्होंने कहा कि इन राजनीतिज्ञों ने सरकारी संस्थानों को कमजोर कर स्वास्थ्य, शिक्षा, ट्रांसपोर्ट व अन्य क्षेत्रों में एकाधिकार स्थापित कर लिया। भगवंत मान ने कहा कि यह नेता इतने लालची थे कि इन अधिक भीड़ खींचने वाली रेहड़ियों व फड़ी वालों को भी नहीं बख़्शा और इनमें भी हिस्सेदारी डालने की कोशिश की।
मुख्यमंत्री ने दोहराया कि हमारी सरकार की दृढ़ वचनबद्धता प्रदेश और लोगों के हितों की रक्षा करना है। भगवंत मान ने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी का संबंध पंजाब के साथ है और किसी भी प्रदेश को इसके मूल ढांचे में बदलाव करके दखलअन्दाज़ी करने की इजाज़त नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बादलों ने इस यूनिवर्सिटी का दर्जा बदल कर इसको केंद्रीय यूनिवर्सिटी में तब्दील करने के लिए एन.ओ.सी. दी थी, जबकि हमारी सरकार ऐसे किसी भी पंजाब विरोधी फ़ैसले का ज़ोरदार ढंग के साथ विरोध करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार धान की काश्त के लिए किसानों को निर्विघ्न बिजली सप्लाई यकीनी बनाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस सबंधी पहले ही पुख़्ता प्रबंध किए हुए हैं और प्रदेश में बिजली की कोई कमी नहीं है। भगवंत मान ने कहा कि प्रदेश के पास पहले ही 52 दिनों का कोयले का भंडार है, इसलिए किसानों को निर्विघ्न बिजली सप्लाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार पंजाब सरकार गोइन्दवाल थर्मल पावर प्लांट को खरीदने के लिए बोली लगाएगी। उन्होंने कहा कि यह विलक्षण और पहली बार है कि प्रदेश सरकार प्राईवेट प्लांट ख़रीदेगी। भगवंत मान ने कहा कि प्रदेश के पास कोयले की काफ़ी सप्लाई है जिसके द्वारा इस प्लांट को कारगर ढंग के साथ चलाया जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि नहरी पानी का अधिकतम प्रयोग यकीनी बनाने के लिए प्रदेश में तीन विभागों को आपस में जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस समय पर सिर्फ़ 30 प्रतिशत नहरी पानी ही सिंचाई के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है परन्तु इस फ़ैसले से अगले वर्ष तक 70 प्रतिशत नहरी पानी सिंचाई के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे प्रदेश में घट रहे भूजल स्तर को रोकने में मदद मिलेगी।
'सरकार तुहाडे द्वार' की अहमियत बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रदेश की तरक्की और पंजाबियों की खुशहाली के लिए उनकी सरकार का प्रमुख प्रोग्राम है। उन्होंने कहा कि देश भर में इस जैसा कोई प्रोग्राम नहीं है क्योंकि कोई भी अन्य राज्य सरकार लोगों की समस्याओं को उनके घरों तक पहुंच कर हल करने के लिए इतना समय देने की सुविधा नहीं देती। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रोग्राम जहां लोगों की समस्याओं का तुरंत हल यकीनी बनाता है, वहीं इसके साथ सरकारी अधिकारियों/ कर्मचारियों की कारगुज़ारी भी परखी जाती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जन हितैषी पहलकदमी यकीनी बनाती है कि कैबिनेट मंत्री और अधिकारी खासकर डिप्टी कमिश्नर और अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर अधिक से अधिक क्षेत्रीय दौरे ख़ास कर गांवों के दौरे करें और गांवों में जाकर लोगों के साथ बातचीत करें। उन्होंने कहा कि यह समय की मुख्य ज़रूरत है कि लोगों को उनके रोज़मर्रा के कामों को आसानी के साथ करवाने सहित उनके लिए बढ़िया प्रशासन यकीनी बनाया जा सके। भगवंत मान ने कहा कि इससे ज़मीनी हकीकतों से अवगत होने साथ-साथ कार्यालयों के कामकाज को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने अमरगढ़ में 45 करोड़ रुपए की लागत के साथ नया बाइपास बनाने की भी घोषणा की।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर और अन्य नेता व अधिकारी भी उपस्थित थे।