चंडीगढ़ दलितों नेताओं की घोषणा समस्याओं दूर ना हुई तो करेंगे आंदोलन
Announcement of Chandigarh Dalit
चंडीगढ़। Announcement of Chandigarh Dalit: डॉ० अंबेडकर भवन, सैक्टर 37 चंडीगढ़ में चंडीगढ अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण एसोसिएशन के तत्वावधान में संगोष्ठी का समापन हुआ इस संगोष्ठी में अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के प्रमाण पत्र की प्रक्रिया को सरल बनवाना,
चंडीगढ़ में दिन-प्रतिदिन दलितों पर बढ़ रहे उत्पीड़न के मामले,
चंडीगढ़ प्रशासन के अंतर्गत आरक्षित पदों पर पदोन्नति में भेद-भाव, चंडीगढ़ प्रशासन व नगर निगम में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की सेवाएं नियमित करवाना,
सीवर डैथ को रोकने पर चर्चा
चंडीगढ़ प्रशासन के अंतर्गत आने वाले स्कूलों व कॉलेजों में आरक्षण के आधार एडमिशन दिलाने बारे चर्चा, डडू माजरा में स्थित डंपिंग ग्राउंड को किसी अन्य जगह पर स्थानांतरित करवाने आदि विषयों पर गहनता से चर्चा हुई और अंत में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि यदि स्थानीय सांसद, चंडीगढ़ प्रशासन व नगर निगम ने दलितों की उपरोक्त वर्णित समस्याओं का समाधान एक महीने के तक नहीं किया तो चंडीगढ़ अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण एसोसिएशन इन समस्याओं के निवारण के लिए आंदोलन करने के लिए मजबुर हो जाएगा । संगोष्ठी में एसोसिएशन के सर्वश्री हुक्म चन्द खुंडियां, वित्त सचिव,राजकुमार जालान, सचिव , जयपाल बागड़ी, संगठन सचिव, डॉ ० नवनीत कौर, अध्यक्षा महिला प्रकोष्ठ, रविता खैरवाल, महासचिव, महिला प्रकोष्ठ शामिल थे ।
यह पढ़ें:
उत्तरी भारत में वित्तीय समावेशन को आगे बढ़ाने पर रीजनल कॉन्फ्रेंस