Municipal Council Kharar: अनमोल गगन मान ने नगर कौंसिल खरड़ की अचानक चैकिंग की, देखें क्या दिए निर्देश
- By Habib --
- Wednesday, 07 Dec, 2022
Municipal Council Kharar
चंडीगढ़। Municipal Council Kharar पंजाब के पर्यटन और सांस्कृतिक मामले, निवेश प्रोत्साहन, श्रम और शिकायत निवारण मंत्री अनमोल गगन मान द्वारा आज नगर कौंसिल खरड़ Municipal Council Kharar, जि़ला एस. ए. एस नगर S.A.S.Nagar की अचानक चैकिंग की गई। चैकिंग checking के दौरान हलका खरड़ के शहर में निर्माणाधीन under construction ग़ैर कानूनी इमारतों को तुरंत तोडऩे के हुक्म दिए। इस मौके पर एस. डी.एम. रविन्द्र सिंह SDM Ravindra Singh और नगर कौंसिल खरड़ के कार्य साधक अफ़सर मनवीर सिंह गिल Officer Manveer Singh Gill उपस्थित थे।
जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान Cabinet Minister Anmol Gagan man ने बताया कि आज नगर कौंसिल खरड़ Municipal Council Kharar की चैकिंग की गई है और यहां के रिकार्ड को चैक करने पर पाया गया कि हलका खरड़ शहर में कुछ नाजायज निर्माणों के लिए भी कमेटी की तरफ से नक्शे पास किये गए थे, इस सम्बन्धी पूरी रिर्पोट माँगी गई है। उन्होंने एस. डी. एम खरड़ को हिदायत की कि बिल्डरों builders की तरफ से लोगों को ज़मीन- जायजाद बेचते समय नक्शे में दिखाईं सहूलतों को अमल में लाया जाये और समिति गठित करके कार्यवाही की जाये।
अवैध निर्माणों पर कानूनी कार्यवाही को अमल में लाया जाएगा (Legal action will be implemented on illegal constructions)
इसके इलावा उन्होंने खरड़ शहर में निर्माणाधीन under construction ग़ैर कानूनी इमारतों को तुरंत तोडऩे के लिए सबंधित अधिकारियों को हिदायत की। उन्होंने कहा कि गैर-कानूनी इमारतों के निर्माण construction of buildings के लिए कमेटी की तरफ पास किये नक्शों की जांच check maps की जायेगी और जांच के दौरान सामने आये नाजायज निर्माणों पर कानून अनुसार बनती कार्यवाही को अमल में लाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार लोगों को साफ़-सुथरा और भ्रष्टाचार Corruption मुक्त प्रशासन देने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने नगर कौंसिल Municipal Council के अधिकारियों को सख़्त हिदायत करते हुये कहा कि कोई भी नक्शा कानूनी गायडलायनज़ के बिना पास नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि खरड़ Kharar शहर में जिन भी अधिकारियों की तरफ से प्राइवेट बिल्डरों के साथ मिल कर ग़ैर कानूनी और सरकार की हिदायतों का उल्लंघन करके बनाये नाजायज निर्माणों के लिए जिम्मेदार होंगे, उनके विरुद्ध भी सख़्त कार्यवाही strict action की जायेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार Government of Punjab की तरफ से किसी स्तर पर भी भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
इस मौके पर वहां मौजूद खरड़ के नागरिकों की तरफ से प्रतिदिन पेश आती मुश्किलों के बारे कैबिनेट मंत्री को अवगत करवाया गया और कैबिनेट मंत्री Cabinet Minister द्वारा सभी समस्याओं को जल्द हल करने का भरोसा दिया गया
यह भी पढ़ें: