अंजली बजाज हत्याकांड, इश्क के जुनून में बेटी ने रची मां की कातिलाना साजिश, प्रेमी ने दोस्त संग मिलकर चलाए खंजर
Anjali Bajaj Murder Case
Anjali Bajaj Murder Case: उत्तर प्रदेश के आगरा में कारोबारी अंजलि बजाज की हत्या में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वारदात के बाद महिला की बेटी फरार है. हत्याकांड की मास्टरमाइंड बेटी के प्रेमी प्रखर गुप्ता ने पुलिस पूछताछ में हैरान कर देने वाली जानकारियां दी हैं. उसने बताया है किस तरह बेटी ने उसके साथ मिलकर अपनी मां की हत्या की साजिश रची थी.
हत्याकांड के बाद जब मामले की जांच शुरू हुई तो पता चला कि प्रखर और अंजलि की नाबालिग बेटी के बीच प्रेम संबंध हैं. अंजलि और उनके पति को इसकी जानकारी भी हो गई थी. इसी वजह से माता-पिता ने बेटी पर प्रखर से मिलने पर अंकुश लगा दिया था. ऐसे में बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मां को रास्ते से हटाने का खौफनाक प्लान बनाया.
'बेटी ने मां और पिता को अलग-अलग जगह पर बुलाया' ('Daughter called mother and father at different places')
प्लान के तहत प्रखर ने गंजडुंडवारा के रहने वाले अपने परिचित को रुपये का लालच देकर साजिश का हिस्सा बनाया. इसके बाद 8 जून को प्रखर, उसका दोस्त शीलू और अंजलि की बेटी ने प्लानिंग के तहत मां और पिता को अलग-अलग जगह पर बुलाया. जहां मौका पाकर प्रखर और शीलू ने हत्या कर दी. इसके बाद शव को मौके पर छोड़कर भाग गए.
वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने के साथ ही मामले की जांच शुरू की. इसके बाद पुलिस ने रविवार को दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में चाकू और खून से सना अंगोछा और बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बाइक भी बरामद की है.
'मां मुझे लेने वनखंडी महादेव मंदिर आ जाओ' ('Mother come to Vankhandi Mahadev temple to pick me up')
बताया जा रहा है कि बुधवार को अंजलि की बेटी शास्त्रीपुरम से बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली थी. काफी देर तक वो घर नहीं लौटी तो मां ने तलाश शुरू की. कुछ देर बाद बेटी का मैसेज आया कि मां मुझे लेने वनखंडी महादेव मंदिर आ जाओ. इस बात पर अंजलि ने फोन करके अपने पति को भी सिकंदरा बुलाया.
इसी बीच बेटी ने फोन पर पिता को दूसरी जगह बुलाया. इस पर वो पत्नी को मंदिर छोड़कर वहां चले गए. इस बीच बेटी ने पिता को फोन करके घर पहुंचने की जानकारी दी. इसके बाद उदित पत्नी को लेने के लिए वनखंडी महादेव मंदिर पहुंचे लेकिन वो वहां नहीं मिली.
बेटी की साजिश में इधर-उधर भागने के बाद उदित वापस घर चले गए. वहां पत्नी को न पाकर थाने पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज कराई. इस पर पुलिस ने तलाश शुरू की और देर रात ककरैठा के ग्रामीणों ने जंगल में महिला का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी. वहां पहुंची पुलिस को पता चला कि लाश अंजलि की है.
यह पढ़ें:
मुरादाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 10-10 हजार के दो बदमाश गिरफ्तार, सिपाही को लगी गोली
भाजपा ब्लॉक प्रमुख सहित नौ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज, दो गिरफ्तार