'एनिमल' से धुआं-धुआं बॉक्स ऑफिस, 6 दिन में कमाए इतने करोड़, चौंका देगा कुल कलेक्शन
BREAKING
रुड़की में बड़ी संख्या में पिंजरों में कैद मिले प्रतिबंधित पक्षी, वन विभाग ने मारा छापा केंद्रीय गृह मंत्री का देश के सभी मुख्यमंत्रियों को फोन; अमित शाह ने कहा- पाकिस्तान के लोगों को तुरंत वापस भेजने की कार्रवाई की जाए राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट की फटकार; कहा- हम स्वतंत्रता सेनानियों पर कुछ भी बोलने की इजाजत नहीं देंगे, अगली बार हम खुद संज्ञान लेंगे भारतीय सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर को मार गिराया; कश्मीर के बांदीपोरा में ताबड़तोड़ मुठभेड़, दो जवान भी घायल, ऑपरेशन जारी रणजीत सिंह भानीखेड़ा रतिया हेल्पिंग हैंड्स वेलफेयर ट्रस्ट के लगातार तीसरी बार अध्यक्ष चुने गए

'एनिमल' से धुआं-धुआं बॉक्स ऑफिस, 6 दिन में कमाए इतने करोड़, चौंका देगा कुल कलेक्शन

Animal Worldwide Box Office Collection Day 6

Animal Worldwide Box Office Collection Day 6

Animal Worldwide Box Office Collection Day 6: रणबीर कपूर की लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'एनिमल' का फीवर देश ही नहीं पूरी दुनिया पर चढ़ा हुआ है. इस क्राइम थ्रिलर के लिए दर्शकों की दीवानगी हर गुजरते दिन के साथ बढ़ती ही जा रही है. फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओल के खूंखार अवतार पर ऑडियंस दिल हार बैठी है और इसी के साथ सिनेमाघरों में 'एनिमल' को देखने के लिए खूब भीड़ उमड़ रही है.

ऐसे में फिल्म पर नोटों की भी  बरसात हो रही है. तमाम रिकॉर्ड ब्रेक करने के साथ 'एनिमल' ने रिलीज के महज 6 दिनों में दुनियाभर में एक और माइलस्टोन पार कर लिया है. चलिए जानते हैं वर्ल्डवाइड कितनी कमाई कर चुकी है 'एनिमल' 

'एनिमल' ने दुनियाभर में कितनी कर ली कमाई?

'एनिमल' का दुनियाभर में भौकाल मचा हुआ है. फिल्म बुलेट से भी तेज रफ्तार से कमाई कर रही है और इसने हर किसी को हैरान कर दिया है. 'एनिमल' को रिलीज हुए 6 दिन ही हुए हैं और इसने कईं रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं. यहां तक कि इसने शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान और पठान को भी पीछे छोड़ दिया है.  फिल्म की छठे दिन की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो इसने 520 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. वर्ल्डवाइड फिल्म के डे वाइज ये हैं आंकड़े

  1. पहले दिन 'एनिमल'  ने दुनियाभर में 116 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग की थी. 
  2. दूसरे दिन फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 120 करोड़ रुपये रही. 
  3. तीसरे दिन 'एनिमल'  ने दुनियाभर में 120 करोड़ कमाए
  4. चौथे दिन 'एनिमल'  की वर्ल्डवाइड कमाई 69 करोड़ रही
  5. पांचवें दिन यानी मंगलवार को 'एनिमल' ने दुनियाभर में 56 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  6. छठे दिन एनिमल' का दुनियाभर में कलेक्शन  527.6 करोड़ रुपये हो गया है. 

घरेलू बाजार में 300 करोड़ के हुई पार 'एनिमल' 

'एनिमल'  ने घरेलू बाजार में भी रिलीज के छठे दिन इतिहास रच दिया है. ये फिल्म अपनी रिलीज के छठे दिन 30 करोड़ का कलेक्शन कर 300 करोड़ के पार हो गई है. इसका देश में सभी भाषाओं में 6 दिन का कुल कलेक्शन अब 312.96 करोड़ हो गया है. इसी के साथ इस फिल्म ने टाइगर 3 के लाइफटाइम कलेक्शन (282.30) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

वहीं फिल्म ने छठे दिन के कलेक्शन में जवान (24 करोड़ रुपये) , पठान (25.5 करोड़ ) और बाहुबली 2 (26 करोड़ ) का रिकॉर्ड भी चकनाचूर कर दिया है. हालांकि फिल्म गदर 2 के छठे दिन के कलेक्शन (32.37) को पीछे नहीं छोड़ पाई. वहीं  'एनिमल' जिस रफ्तार से कमाई कर रही है उसे देखते हुए कहा जा रहा है कि ये फिल्म जल्द ही घरेलू बाजार और वर्ल्डलाइड शाहरुख खान की जवान और पठान के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ देगी. 

यह पढ़ें:

सनी देओल का एक और VIDEO वायरल; नशे में होशो-हवास खोकर चल रहे, मगर अबकी सारा मामला क्लियर हो गया

सड़क पर नशे में धुत भटक रहे सनी देओल; कदमों में लड़खड़ाहट देख ऑटो वाले ने संभाला, वायरल VIDEO देख लोग शॉक्ड, जमकर सुना रहे

बीबी हाउस में अंकिता ने सुशांत को फिर किया याद, अभिषेक के साथ साझा किए अभिनेता के साथ बिताए पल