हरियाणा में अंबाला से इन अधिकारियों की होगी छुट्टी; कैबिनेट मंत्री अनिल विज का ऐलान, 'गब्बर' की गरज से अफसरों में हलचल मची
Anil Vij Warns Officers in Ambala Haryana Minister Video News
Anil Vij Warns Officers: लोगों में 'गब्बर' के नाम से मशहूर अनिल विज ने कैबिनेट मंत्री बनते ही अधिकारियों पर अपना वही पुराना रुख अख्तियार कर लिया है। विज एक बार फिर अपने पुराने अंदाज और तेवर में लौट आए हैं। 'गब्बर' की वही दहाड़ सुनाई देने लगी है। हाल ही में मंत्री बनने के बाद अपनी पहली मीटिंग में अधिकारियों पर बरस चुके अनिल विज ने अब एक बड़ा ऐलान कर दिया है। इस ऐलान के बाद अफसरों में हलचल मच गई है।
अंबाला से इन अधिकारियों की होगी छुट्टी
दरअसल, अनिल विज ने भ्रष्टाचार और लापरवाही पर कड़े तेवर दिखाये हैं। विज ने कहा कि, मेरा हमेशा से एक ही नारा है "काम किया है काम करेंगे"। अंबाला में वही अफसर रह सकेगा, जो इस नारे के अनुकूल चलेगा। मतलब, अंबाला में वही अधिकारी रहेगा जो काम करेगा। विज के इस बयान के बाद अंबाला में कई अफसरों पर लापरवाही के चलते गाज गिर सकती है। मसलन, अंबाला से कई अधिकारियों की छुट्टी तय मानी जा रही है। वैसे भी मीटिंग में शामिल न होने को लेकर विज की अधिकारियों पर नाराजगी कायम है।
अंबाला कैंट से अब सातवीं बार विधायक बने विज
अनिल विज अंबाला कैंट से सातवीं बार विधायक बने हैं। विज ने निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा को 7,277 वोटों से हराया। विज ने अंबाला कैंट से सबसे पहला विधानसभा चुनाव साल 1991 में लड़ा था और जीत हासिल की थी। उस समय यह सीट सुषमा स्वराज के राज्यसभा जाने से खाली हुई थी। अंबाला कैंट से विज निर्देलीय चुनाव भी लड़ चुके हैं।
वहीं 1996 और 2000 में, उन्होंने एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था और दोनों बार जीत दर्ज की। हालांकि, विज 2005 का चुनाव हार गए। इसके बाद वह 2009 में फिर से अंबाला कैंट से विधायक के रूप में चुने गए। वहीं 2014 और 2019 के विधानसभा चुनाव में भी अनिल विज ने अंबाला कैंट से जीत दर्ज की।