"कांग्रेस जब भी हारती है, EVM पर रोना शुरू कर देती है", अनिल विज ने किया पलटवार

"कांग्रेस जब भी हारती है, EVM पर रोना शुरू कर देती है", अनिल विज ने किया पलटवार

Anil Vij Statement on EVM

Anil Vij Statement on EVM

अंबाला: Anil Vij Statement on EVM: हरियाणा में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद अनिल विज ने मीडिया कर्मियों से वार्ता के दौरान कहा कि एग्जिट पोल हमारे खिलाफ थे, लेकिन मेरा चुनावी आंकलन मजबूत है. मुझे मतदाताओं की नब्ज पता है, इसलिए मैं आश्वस्त था. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा की छोटे-छोटे बच्चे भी जान गए हैं कि कांग्रेस जब हार जाती है, तो ईवीएम का रोना शुरू कर देती है, और जब जीतती है तो चुप हो जाती है.

"कांग्रेस हमेशा रोती है" : भाजपा की बंपर जीत पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि ये तो होना ही था, उन्होंने हर मुकाम पर यही बात कही कि भाजपा ही सरकार बनाएगी. कांग्रेस की ओर से ईवीएम पर सवाल उठाए जाने पर अनिल विज ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में भी कांग्रेस को जाना चाहिए, जहां वो जीते हैं, वहां ईवीएम ठीक है. छोटे-छोटे बच्चे भी बोलते हैं कि कांग्रेस तो रोती रहती है, जब हार जाती है तो रोती है और जीत जाती है तो चुप हो जाती है. इस दौरान विज ने खड़गे के बयान पर कहा कि उनकी उम्र हो चुकी है, अब उन्हें रिटायरमेंट ले लेना चाहिए.

"आम आदमी पार्टी जमानत जब्त पार्टी है" : आम आदमी पार्टी के 87 विधायकों की जमानत जब्त होने के मामले में अनिल विज ने कहा कि उन्होंने पहले ही आम आदमी पार्टी का नामकरण किया हुआ है, ये आम आदमी पार्टी नहीं बल्कि जमानत जब्त पार्टी है.

यह भी पढ़ें:

नायब सैनी बोले- 'मुख्यमंत्री कौन होगा, मालूम नहीं'; खुद BJP का CM चेहरा, फिर क्यों ऐसा बयान? दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मिले

प्रधानमंत्री मोदी से मिले CM नायब सैनी; दिल्ली आवास पर सुबह-सुबह पहुंचे, मुलाकात के पीछे बताई यह वजह, हरियाणा चुनाव जीती है BJP

हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम, देखें कौन जीता कौन हारा