नरेंद्र मोदी को भगवान की तरह पूजेंगी आने वाली पीढ़ियां; हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का बयान, सोशल मीडिया पर चर्चित हुआ
Anil Vij Says PM Modi Will Be Worships As God Haryana News
Anil Vij On PM Modi: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज लोगों के बीच काफी चर्चित हैं। विज अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वहीं अब अनिल विज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक ऐसा बयान दिया है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर विज की खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, अनिल विज ने नरेंद्र मोदी को भगवान की तरह पूजे जाने की बात कही है। विज का कहना है कि, नरेंद्र मोदी ने देश के लिए बहुत कुछ किया है और इसीलिए आने वाली पीढ़ियां उन्हें भगवान की तरह पूजेंगी।
विज ने ट्वीट किया ये बयान
अनिल विज ने पीएम मोदी को लेकर ये बयान ऐसे समय पर दिया। जब आज पीएम मोदी रेवाड़ी में एम्स की आधारशिला रखने आने वाले थे। विज ने ट्वीट करते हुए लिखा- श्री नरेंद्र मोदी ने जो इस देश के लिए किया है और जो कर रहे हैं आने वाली पीढ़ियां मोदी जी को भगवान की तरह पूजेंगी। इससे पहले विज ने एक बार ट्वीट करते हुए कहा था- मोदी ने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा अब की बार 400 पार मैं भी मोदी के साथ तैयार, क्या आप भी हैं? मालूम रहे कि, अनिल विज कांग्रेस और केजरीवाल पर आएदिन वार-पलटवार करते रहते हैं। राहुल गांधी और कांग्रेस के बयान पर विज की झट से प्रतिक्रिया आती है।