अनिल पंगोत्रा ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन
अनिल पंगोत्रा ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन
उत्तरी जोन सचिव योगेश्वर शर्मा ने टोपी पहना कर उन्हें पार्टी में किया शामिल
पंचकूला, 25 अप्रैल। बहुजन समाज पार्टी टिकट पर पंचकूला के महापौर का चुनाव लड़ चुके अनिल पंगोत्रा ने आज आम आम पार्टी का दामन थाम लिया। पार्टी के उत्तरी हरियाणा जॉन के सचिव योगेश्वर शर्मा के आवास पर उन्होंने अपने साथियों के साथ पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। शर्मा ने उन सबको टोपी पहना कर पार्टी ने उनका स्वागत किया। उन्होंने आशा व्यक्त की की अनिल पगोत्रा पार्टी के लिए अपने साथियों के साथ मजबूती के साथ काम करेंगे और पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने में अपना योगदान देंगे। इस अवसर पर अनिल ने कहा कि वह पार्टी व पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर आप का दामन थाम रहे हैं। क्योंकि उनकी कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है। जो पंजाब में कहा उस पर अमल हो रहा है तथा जो दिल्ली में कहा उस पर अमल हो चुका है। उन्होंने कहा कि उन्हें जो सबसे ज्यादा प्रभावशाली बात लगी वह पंजाब में सरकार बनते सरकारी दफ्तरों में सरदार भगत सिंह वाह डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की फोटो लगाने के जो आदेश दिए गए, उसने में बहुत प्रभावित किया।