बेस्ट ड्रामा सीरीज बनने से चूका अनिल कपूर की वेब शो, जानें किसने मारी बाजी
Emmy Awards 2024 Winners List
हैदराबाद : Emmy Awards 2024 Winners List:52वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2024 का बीती 25 नवंब को न्यूयॉर्क हिल्टन मिडाउन (यूएस) में आयोजन हुआ. अवार्ड फंक्शन की रात में कई टीवी सेलिब्रिटीज ने दस्तक दी और खूब ग्लैमर का तड़का लगा. एमी अवार्ड्स 2024 को भारत के स्टैंडअप कॉमेडियन और एक्टर वीर दास ने होस्ट किया था. इस प्रतिष्ठित अवार्ड शो में भारत के कलाकार ने होस्टिंग यह देश के लिए बहुत गर्व की बात है. वीर दास ने साल 2023 में अपना पहली एमी अवार्ड जीता था और दो इसके बाद उन्हें शो की मेजबानी करने का मौका मिल गया.
बता दें, एमी अवार्ड्स का आयोजन इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज (IATAS) करता है. इस बार में इवेंट में 21 देशों के 56 कलाकारों को 14 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. इसमें ड्रामा सीरीज, कॉमेडी, डॉक्यूमेंट्री, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, आर्ट्स प्रोग्रामिंग, किड्स प्रोग्रामिंग और भी कई कैटेगरी थीं. वहीं, भारत की ओर से अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर स्टारर 'द नाइट मैनेजर' को ड्रामा सीरीज में नॉमिनेशन मिला था, लेकिन इसे जीत हासिल नहीं हो सकी.
एमी अवॉर्ड्स 2024 के विजेताओं की पूरी लिस्ट
पियानोफोर्टे- आर्ट्स प्रोग्रामिंग
अओकबाब-चुतिमोन चुएंगचारोएनसुकींग- बेस्ट परफॉर्मेंस एक्ट्रेस
रेस्टोरेंट मिसवर्स्टैंड- सीजन 2- नॉन-स्क्रिप्टेडट एंटरटेनमेंट अवार्ड
ब्राउन: द इम्पॉसिबल फॉर्मूला 1 स्टोरी- स्पोर्ट्स डॉक्यूमेंट्री अवार्ड
शॉर्ट-फॉर्म सीरीज़ अवार्ड: पंट डे नो रिटोर्न (प्वाइंट ऑफ नो रिटर्न)
किड्स: लाइव-एक्शन अवार्ड: एन एफ़ ड्रेन्जीन (वन ऑफ द बॉयज)
किड्स: फैक्चुअल एंड एंटरटेनमेंट अवार्ड- ला विदा सेक्रेटा डे तू मेंटे (द सीक्रेट लाइफ ऑफ योर माइंड)
किड्स: एनिमेशन अवार्ड: टैबी मैकटैट
टीवी मूवी/मिनी-सीरीज़ पुरस्कार: लीब्स काइंड (डियर चाइल्ड)
कॉमेडी अवार्ड: डिविज़न पलेर्मो
बेस्ट एक्टर : टिमोथी स्पाल (द सिक्स्थ कमांडमेंट)
टेलीनोवेला अवार्ड : ला प्रोमेसा (द वॉव)
डॉक्यूमेंट्री अवार्ड : ओटो बैक्सटर: नॉट ए .... हॉरर स्टोरी
ड्रामा सीरीज अवार्ड: लेस गौटेस डी डियू (ड्रॉप्स ऑफ गॉड)
एमी अवार्ड्स 2024 में भारत
बता दें, भारतीयों को द नाइट मैनजर से काफी उम्मीदें थी. अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, शोभिता धुलिपाला स्टारर फिल्म को नॉमिनेशन मिला था, जिसका मुकाबला फ्रेंच ड्रामा सीरीज लेस गौटेस डी डियू (ड्रॉप्स ऑफ गॉड) से था.