Ani Lurma Devi of Kullu district is taking care of 11 abandoned animals with her, Sukhu government became kind
BREAKING
महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को चाकू घोंपा; घर में घुसकर हमलावर ने की वारदात, बॉडी पर 6 घाव, लीलावती हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO

अपने साथ 11 लावारिस पशुओं को पाल रहीं कुल्लू जिले के आनी लूरमा देवी, मेहरबान हुई सुक्खू सरकार

Ani Lurma Devi of Kullu district is taking care of 11 abandoned animals with her, Sukhu government became kind

Ani Lurma Devi of Kullu district is taking care of 11 abandoned animals with her, Sukhu government b

कुल्लू:अपने साथ 11 लावारिस पशुओं को पाल रहीं कुल्लू जिले के आनी की कमांद पंचायत के घढ़ारी गांव की लूरमा देव पर सुक्खू सरकार मेहरबान हो गई है। लूरमा देवी के टूटे-फूटे मकान में लाइट, पानी मुहैया कराने और उनका आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इससे लूरमा देवी को सरकार की हर योजना का लाभ मिलेगा।

गुरुवार को एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने आठ विभागों के विभागाध्यक्षों को लूरमा देवी (73) के लिए हर विभाग में सरकारी योजनाओं को लाभ दिलवाने के निर्देश जारी किए हैं। एसडीएम ने कहा कि बीडीओ कार्यालय के कर्मचारियों को लूरमा के घर भेजा गया है। जहां उन्होंने ब्लॉक की ओर से सभी योजनाओं का लाभ दिलवाने का खाका तैयार किया है। जल शक्ति और बिजली विभाग को एक दिन के अंदर बिजली और पानी मुहैया करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

पेंशन भी मिलेगी

तहसील कल्याण अधिकारी के माध्यम से लूरमा देवी को जल्द पेंशन सुविधा मुहैया करवाने के लिए कहा गया। इससे पूर्व लूरमा देवी के आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राशन कार्ड भी बनेगा। उपायुक्त कुल्लू आशुतोश गर्ग ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। बुजुर्ग को प्रशासन की ओर से हर सरकारी योजना का लाभ दिलवाया जाएगा।