जेबीटी भर्ती में बीएड डिग्री धारकों को शामिल करने के विरोध में जेबीटी /डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ आज शिमला शिक्षा निदेशालय पहुंचे
- By Arun --
- Tuesday, 09 May, 2023
Angry youths reached Directorate of Education for inclusion of B.Ed degree holders in JBT recruitmen
शिमला:जेबीटी भर्ती में बीएड डिग्री धारकों को शामिल करने के विरोध में जेबीटी /डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ आज शिमला शिक्षा निदेशालय पहुंचा और सरकार के इस निर्णय के खिलाफ़ अपना विरोध जाहिर किया। विरोध कर रहे युवाओं का कहना है कि सरकार NCTE की 2018 की गाइडलाइन का हवाला देकर बैच वाइज जेबीटी भर्ती में बीएड डिग्री धारकों को शामिल कर रही है, जिससे जेबीटी की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है।
बेरोजगार जेबीटी प्रशिक्षुओं ने बताया बीएड को जेबीटी भर्ती में शामिल करने के मामले को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट ने एनसीटीई की अधिसूचना को खारिज कर दिया है, जिसके बाद मामला अब सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है लेकिन हिमाचल सरकार ने पुराने आरएंडपी रूल के आधार पर ही एनसीटीई की अधिसूचना जारी कर बैच वाइज जेबीटी भर्ती में बीएड डिग्री धारकों को भर्ती के लिए शामिल किया है जबकि इसके लिए नए आरएंडपी रूल बनाए जाने थे।
जेबीटी प्रशिक्षुओं ने बताया कि कई बार शिक्षा मंत्री और सीएम से मामले को लेकर मिले लेकिन हर बार आश्वासन ही मिले हैं सरकार ने अगर जेबीटी भर्ती में बीएड को मान्यता देनी है तो जेबीटी ट्रेनिंग को बंद क्यों नहीं करती।