'मम्मी पापा मुझे माफ करना...', धर्मांतरण के बाद नाराज नाबालिग ने उठाया खौफनाक कदम

'मम्मी पापा मुझे माफ करना...', धर्मांतरण के बाद नाराज नाबालिग ने उठाया खौफनाक कदम

Kanpur Minor Missing Case

Kanpur Minor Missing Case

Kanpur Minor Missing Case: धर्म परिवर्तन के कई सारे मामले सामने आते है, लेकिन कानपुर में एक अलग तरह का मामला सामने आया है. यहां पर मां-बाप ने धर्म परिवर्तन किया तो बेटा घर छोड़कर भाग गया. अब परिजन और पुलिस युवक की तलाश में लगे हुए है. जाने से पहले युवक ने एक नोट भी घर में छोड़ा, जिसमें उसने भागने का कारण धर्म परिवर्तन को बताया है. युवक के भागने के बाद से ही परिवार के लोग काफी परेशान हैं.

कानपुर के सचेंडी थाने के भौति गांव में रहने वाले एक परिवार का 17 साल का नाबालिग बेटा घर से बिना बताए गया और लौट कर नहीं आया. कुछ दिन तलाश करने के बाद परिजनों ने थाने में बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई. मामले की जानकारी होते ही पुलिस युवक की तलाश में जुट गई. जांच के दौरान पुलिस को एक लेटर मिला, जिसमें युवक ने लिखा था कि वो अपने माता-पिता के धर्म परिवर्तन किए जाने से खुश नहीं है. उसको चर्च जाकर प्रेयर करना पसंद नहीं है.

युवक ने लेटर में क्या लिखा?

पुलिस का कहना है कि युवक की तलाश की जा रही है और धर्मांतरण वाले मामले की जांच भी हो रही है. लड़के ने अपने लेटर में लिखा है कि मां मुझे इस धर्म में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है, आप लोग मुझे जबरन चर्च में प्रेयर करने के लिए भेजते हैं. आप लोग ये सब क्यों कर रहे हैं. पता नहीं क्यों मैं अच्छा महसूस नहीं कर पा रहा हूं. इसलिए अब मैं घर छोड़कर जा रहा हूं. छोटे भाई का अच्छे से ख्याल रखना और अच्छे से पढ़ाई कराना. मुझे ढूंढने की कोई भी कोशिश मत करना.

परिवार ने बदला था धर्म

लड़के के पिता ने जांच के दौरान पुलिस को बताया है कि वह लोग कुछ समय पहले धर्म परिवर्तन कराकर ईसाई बने थे. इसलिए लड़के को चर्च में प्रेयर करने भेजा करते थे. जानकारी के अनुसार युवक स्कूल में अपने साथियों का दिया हुए प्रसाद को भी खाने से मना करने लगा था. पुलिस का कहना है कि युवक की तलाश जारी है. जल्द ही युवक को ढूंढ लिया जाएगा.