मां ने गैस चूल्हे पर नहीं बनाने दी रोटी, नाराज बेटी ने खा लिया जहर; हालत नाजुक
Angry Daughter Consumed Poison in Bareilly
Angry Daughter Consumed Poison in Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां एक मां ने 12वीं में पढ़ने वाली अपनी बेटी को गैस चूल्हे पर रोटी बनाने से मना कर दिया. मां ने कहा कि गैस बहुत महंगी हो गई है. तुम लकड़ी के चूल्हे पर रोटी बनाओ. मां की इसी बात से नाराज होकर बेटी ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में परिवार के लोगों ने एंबुलेंस (Ambulance) की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. हालांकि लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है.
पूरा मामला कैंट थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां की रहने वाली एक 19 वर्षीय युवती कक्षा 12वीं की छात्रा है. युवती बीते गुरुवार की रात को गैस पर रोटी सेंक रही थी. जब उसकी मां ने देखा कि बेटी गैस पर रोटी सेंक रही तो वह उसे डांटने लगी और कहा कि गैस पर खाना मत बनाया करो. इस समय गैस का सिलेंडर बहुत महंगा है. चूल्हे पर खाना बनाया करो. मां की ये बातें सुनते ही युवती नाराज हो गई और घर में रखा जहरीला पदार्थ (toxic substance) खा लिया.
जिला अस्तपाल में चल रहा युवती का इलाज (The girl is being treated in the district hospital)
जब उसकी हालत बिगड़ी तो परिवार वाले आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. युवती को जिला अस्पताल (District Hospital) में भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया गया. हालांकि युवती की हालत गंभीर बनी हुई है. मां का भी रो-रोकर बुरा हाल है. युवती की मां ने बताया कि बीते गुरुवार की रात को बेटी खाना बनाने जा रही थी. उसने बेटी को टोक दिया और कहा कि गैस बहुत महंगी हो गई है. लकड़ी के चूल्हे पर ही खाना बना लो.
मजदूरी करता है युवती का परिवार (The girl's family works as laborers)
मां ने बताया कि जब बेटी ने लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाने से मना कर दिया तो मैंने उसे डांट दिया. इससे वह गुमसुम हो गई. रात में बेटी ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया. हालत बिगड़ने पर परिवार के लोगों ने एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. मां ने बताया कि उनका पूरा परिवार मजदूरी करता है. इसी मजदूरी से घर का खर्च चलता है. वहीं डॉक्टर का कहना है कि हालत में अभी कोई खास सुधार नहीं है. युवती का इलाज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पहले दिन ही लगी सेंध, अब आगे क्या होगा
Jhansi Gang Rape Case: फर्जी निकला युवती के साथ गैंगरेप का मामला, झांसी पुलिस ने किया खुलासा
रिटायर्ड फौजी ने नशे में बेटे को सीने में गोली मारी, बेटे की हुई मौत....कहानी जानकर कांप उठेगी रूह