Angry candidates staged an indefinite strike outside the Deputy Commissioner's office due to non-declaration of post code 962 recruitment results.

पोस्ट कोड 962 की भर्ती का रिजल्ट घोषित न होने से नाराज अभ्यर्थियों ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दिया

Angry candidates staged an indefinite strike outside the Deputy Commissioner's office due to non-declaration of post code 962 recruitment results.

Angry candidates staged an indefinite strike outside the Deputy Commissioner's office due to non-dec

शिमला:हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) के निलंबन के बाद पोस्ट कोड 962 की भर्ती का रिजल्ट घोषित न होने से नाराज अभ्यर्थियों ने गुरुवार को यहां उपायुक्त कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दिया है। अभ्यर्थियों ने सरकार से 15 दिन के अंदर पेंडिंग रिजल्ट घोषित करने की मांग की है।

अभ्यर्थियों का कहना है कि हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग के भंग होने के सात महीने के बाद भी पेंडिंग रिजल्ट घोषित नही किए हैं। इस पोस्ट कोड में धांधली होने के शक के आधार पर एक ढाबे मालिक पर एफआईआर की गई है। इसके बाद यह जांच कहां पहुंची है, इसका कोई पता नहीं लग पाया है। सरकार जानबूझकर मुकदमेबाजी में फंसा रही है, ताकि ज्यादा लोगों को भर्ती न करना पड़े। उन्होंने कहा कि इस धरने में अन्य सात पोस्ट कोड के अभ्यर्थी भी शामिल होंगे। रिजल्ट न आने से उनका भविष्य अधर में लटक गया है।