चण्डीगढ़ में कम्युनिटी सेंटर्स के किरायों में भारी वृद्धि से रोष

चण्डीगढ़ में कम्युनिटी सेंटर्स के किरायों में भारी वृद्धि से रोष

Hike Rents of Community Centres in Chandigarh

Hike Rents of Community Centres in Chandigarh

प्रशासक से ये बढ़ोत्तरी वापिस लेने कि मांग कि कृष्ण लाल ने 

चण्डीगढ़ : Hike Rents of Community Centres in Chandigarh: चण्डीगढ़ में कम्युनिटी सेंटर्स के किरायों में बीती एक फ़रवरी से भारी वृद्धि कर दी गई है, जिससे जनता में रोष व्याप्त है। चण्डीगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता कृष्ण लाल ने इसके लिए विरोध जताते हुए कहा है कि ये सामुदायिक केंद्र मध्यम वर्ग व गरीब तबके की जनता की सहूलियत के लिए बनाए गए थे, परन्तु अब ये उनकी जेब से बाहर हो गए हैं।

कृष्ण लाल, जो बापूधाम कॉलोनी रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष भी है, ने बापूधाम कॉलोनी स्थित सामुदायिक केंद्र का उदाहरण देते हुए बताया कि यहां अभी जनवरी में किराया करीब 14 हज़ार रुपए था, जो अब आज कि तारीख में दोगुणा बढ़ा कर 28 हज़ार रुपए कर दिया गया हैं। उन्होंने चण्डीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया से मांग कि हैं कि आम जनता को राहत देते हुए ये बढ़ोत्तरी वापिस ली जाए।