'लाइगर' की स्क्रिप्ट को लेकर अनन्या पांडे ने तोड़ी चुप्पी, कह डाली ये बड़ी बात
Ananya Panday On Liger Script Issues
Ananya Panday On Liger Script Issues: बॉलीवुड में कई दूसरे स्टार किड्स से अलग अनन्या पांडे ने अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री से लेकर अपने फैंस के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उनको आखिरी बार पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'खो गए हम कहां' में देखा गया था. इसके बाद अब वो विक्रमादित्य मोटवानी की थ्रिलर फिल्म 'CTRL' में नजर आएंगी, जो अक्टूबर में रिलीज होगी. इसके अलावा, अनन्या इन दिनों अपनी पहली स्ट्रीमिंग सीरीज 'कॉल मी बे' के प्रमोशन में भी बिजी चल रही हैं, जो जल्द रिलीज होने वाली है.
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' जैसी उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस या दर्शकों पर खास असर नहीं डाला, लेकिन पांडे को सबसे बड़ा झटका पुरी जगन्नाथ की फिल्म 'लाइगर' से लगा, जो साल 2022 में आई थी. ये स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा फिल्म थी. इस फिल्म के जरिए विजय देवरकोंडा ने बॉलीवुड डेब्यू दिया था और अनन्या ने टॉलीवुड में कदम रखा. लेकिन ये फिल्म बड़ी फ्लॉप साबित हुई. सैकनिल्क के मुताबिक, 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट में बनी इस फिल्म ने पूरी दुनिया में सिर्फ 56.18 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
फिल्म को इसकी कहानी, निर्देशन और महिला विरोधी सोच के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा. हाल ही में अनन्या पांडे ने सुचरिता त्यागी के साथ एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म 'लाइगर' की स्क्रिप्ट को लेकर कुछ डिस्कंफर्ट जताई. उन्होंने बताया कि फिल्म में उनके किरदार के कुछ डायलॉग्स को लेकर वो थोड़ी परेशान थीं. उनका कहना था कि कुछ डायलॉग्स सही नहीं लग रहे थे और वो जेन-जेड की सोच और इमोशन्स से मेल नहीं खाते थे. अनन्या ने बताया कि उन्होंने फिल्म के लिए 'रेड फ्लैग' वाली सोच के साथ काम किया था.
'लाइगर' की स्क्रिप्ट में थी कई सारी ऐसी बातें...
खासतौर पर उन डायलॉग्स के बारे में जो उन्हें आज के दौर के हिसाब से सही नहीं लगे. उन्होंने कहा, 'जब भी मैं कोई स्क्रिप्ट पढ़ती हूं, तो मेरे मन में ये सवाल आता है कि 'क्या आज की युवा पीढ़ी इस तरह से बात करेगी? अगर मुझे लगता है कि नहीं, तो मुझे इसे सही करना जरूरी लगता है. एक महिला होने के नाते, ये मेरी जिम्मेदारी है कि मैं आवाज उठाऊं और कहूं कि ये ठीक नहीं है. अगर मैं कुछ गलत कहूंगी, तो लोग समझेंगे कि ये सही है. जैसे, 'लाइगर' की स्क्रिप्ट में कई ऐसी बातें थीं जिन पर मैंने कहा कि मुझे ये कहने में अच्छा महसूस नहीं हो रहा. एक महिला के तौर पर ये मुझे सही नहीं लगा'.
अपनी पहली वेब सीरीज को लेकर एक्साइटेड हैं अनन्या
उन्होंने बताया कि उनकी बातों को गंभीरता से लिया गया और बदलाव किए गए, जिसके लिए वे खुश हैं कि उन्होंने अपनी राय दी. फिलहाल, अनन्या के फैंस उनकी अपकमिंग वेब सीरीज 'कॉल मी बे' की स्ट्रीमिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसका प्रीमियर 6 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर होने वाला है, जिसको लेकर अनन्या भी काफी एक्साइटेड हैं. इस सीरीज में उनके साथ वीर दास, गुरफतेह पीरजादा, वरुण सूद और विहान समत जैसे कलाकार नजरल आने वाले हैं. इस सीरीज का निर्देशन कॉलिन डी’कुन्हा ने किया है.
यह भी पढ़ें:
Natasa Stankovic ने लिया यूटर्न, इंडिया वापस आईं एक्ट्रेस, क्या कोई खास वजह?
स्त्री 2 ने किया बाकी फिल्मों का चक्का जाम, 17वें दिन की ताबड़तोड़ कमाई
‘सेक्सुअल असॉल्ट दिखा सकते हैं, किसिंग सीन नहीं…’; OTT सेंसरशिप पर भड़कीं Zoya Akhtar