''अनंत अंबानी की शादी में बम...'' सोशल मीडिया पोस्ट से संदिग्ध ने मचा दी थी खलबली, अब मुंबई क्राइम ब्रांच ने दबोचा, कौन है ये?
Anant Ambani Wedding Bomb Post Accused Arrested By Mumbai Crime Branch
Anant Ambani Wedding: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हाई प्रोफाइल शादी खूब चर्चा में रही। जहां इस वीवीआईपी शादी में देश-दुनियाभर से नामी-ग्रामी लोग मेहमान बनकर पहुंचे तो वहीं बिना बुलाए 2 मेहमान भी शादी में घुसते पाए गए। जिनकी बाद में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तारी की। वहीं अब मुंबई पुलिस ने अनंत अंबानी की शादी से जुड़ी एक और गिरफ्तारी की है। यह गिरफ्तारी हुई है 'बम' को लेकर।
दरअसल, अनंत अंबानी की शादी के दौरान सोशल मीडिया पर एक संदिग्ध पोस्ट की गई थी। जिसमें अनंत अंबानी की शादी में बम आने और फटने की बात कही गई। इस पोस्ट को लेकर खलबली मच गई थी और पोस्ट से जुड़े अज्ञात शख्स की तलाश शुरू कर दी गई थी। हालांकि, बाद में यह पोस्ट अफवाह ही निकली। लेकिन मुंबई पुलिस ने किसी तरह का चांस लेना उचित नहीं समझा और अज्ञात शख्स तक पहुंचकर उसे गिरफ्तार करके ही चैन पाया। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश में जुटी थी कि आखिर इसके पीछे शख्स का मकसद क्या है।
मुंबई पुलिस ने बताया कि, मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपी शख्स की गिरफ्तारी की है। क्राइम ब्रांच ने गुजरात के वडोदरा से व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी में बम होने की धमकी देने वाली एक संदिग्ध पोस्ट की थी।
सोशल मीडिया पर वायरल शाह नाम से की गई पोस्ट में लिखा गया था कि ''मेरे दिमाग में यह बात आ रही है कि अगर अंबानी की शादी में एक बम आ जाए और फट जाए तो आधी दुनिया उलट-पलट हो जाएगी''। इस पोस्ट के बारे में जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गई थी।
अनंत अंबानी की शादी में थी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था
अनंत अंबानी की हाई प्रोफाइल शादी शादी में हाई प्रोफाइल मेहमानों के शामिल होने के चलते वेडिंग वेन्यू पर सुरक्षा इंतजाम काफी तगड़े कर रखे गए थे। चप्पे-चप्पे पर सिक्योरिटी टाइट थी। सुरक्षा जवानों का चारो तरफ कडा पहरा था।
12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधे अनंत-राधिका
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी धूमधाम से 12 जुलाई को संपन्न हो गई। दोनों तमाम रस्मों को निभाते हुए शादी के पवित्र बंधन में बंध गए. अनंत-राधिका की शादी को लेकर जहां कई सारी रस्में की गईं तो वहीं शादी के पहले और शादी के बाद कई अलग-अलग समारोह भी आयोजित किए गए। बता दें कि, मार्च 2024 में गुजरात के जामनगर में मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 3 दिवसीय प्री-वेडिंग सेरेमनी आयोजित की गई थी।
PM Modi भी आशीर्वाद देने पहुंचे
अंबानी परिवार के इस हाई-फाई शादी समारोह में देश-दुनिया से अलग-अलग क्षेत्रों की कई नामी हस्तियों ने शिरकत की। हजारों मेहमान अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे। वहीं अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के बाद 13 जुलाई को उनके 'शुभ आशीर्वाद' समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे। मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचकर पीएम मोदी ने मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और नव पुत्रवधु राधिका को अपना आशीर्वाद दिया और उन्हें तोहफे भी दिये।
वहीं अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी समारोह में देश के अन्य नेताओं की भी मौजूदगी रही। इसके साथ ही शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह समेत अन्य बॉलीवुड के दिग्गज भी इस अवसर पर मौजूद थे। लगभग पूरा बॉलीवुड इस शादी का जश्न मनाने के लिए पहुंचा था। वहीं विदेश से भी कई नामी कलाकार, कारोबारी और नेता अनंत अंबानी की शादी का हिस्सा बने।
वहीं इस दौरान अगर शादी के जश्न में नाच-गाना हुआ तो साथ में अंबानी परिवार की सनातन अध्यात्मिकता, सनातन रीति-रिवाज, धर्म के प्रति उनका समर्पण, साधु संतों के प्रति उनकी निष्ठा, उनका सम्मान पूरी दुनिया ने देखा। बता दें कि, अनंत-राधिका के आशीर्वाद समारोह में मुकेश अंबानी ने देश के कोटी-कोटी साधू-संतों और सन्यासियों को भी आदर सहित आमंत्रित किया था।