Anant-Radhika Wedding- अनंत अंबानी की शादी में बिन बुलाए पहुंचे 2 लोगों पर FIR; मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने में 'खातिरदारी' की

अनंत अंबानी की शादी में बिन बुलाए पहुंचे 2 लोगों पर FIR; मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने में 'खातिरदारी' की, कौन हैं दोनों?

Anant Ambani Wedding Uninvited Guests

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding FIR Against Two Peoples Update

Anant-Radhika Wedding: दिग्गज रईस मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी धूमधाम से संपन्न हो गई है। दोनों तमाम रस्मों को निभाते हुए 12 जुलाई को शादी के पवित्र बंधन में बंध गए. वहीं अंबानी परिवार के इस हाई-फाई शादी समारोह में देश-दुनिया से अलग-अलग क्षेत्रों की कई नामी हस्तियों ने शिरकत की। हजारों मेहमान अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे। लेकिन इन्हीं मेहमानों में मेहमान बनकर शामिल होने आए 2 लोगों पर पुलिस में FIR दर्ज हो गई और फिर अंबानी परिवार की बजाय पुलिस ने इनकी थाने में 'खातिरदारी' कर दी।

अनंत अंबानी की शादी में बिन बुलाए पहुंचे थे दोनों लोग

दरअसल, ये दोनों लोग अनंत अंबानी की शादी में बिन बुलाए शामिल होने के लिए मुंबई में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर पहुंचे थे। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी समारोह समेत अन्य सभी समारोह यहीं आयोजित किए गए। बताया जाता है कि, दोनों बिना निमंत्रण और बार कोड पास के थे। जिससे ये अंदर एंटर नहीं हो सकते थे. जिसके बाद दोनों अवैध तरीके से शादी समारोह में शामिल होते हुए पकड़े गए। बताया जाता है कि, दोनों पर सुरक्षा अधिकारियों की नजर पड़ी तो इन्हें संदेह के आधार रोका गया। जिसके बाद दोनों को मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया। जहां पुलिस दोनों को पुलिस स्टेशन ले गई और दोनों पर मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की।

अनंत अंबानी की शादी में बिन बुलाए जाने वाले 2 लोग कौन?

मुंबई पुलिस के मुताबिक, अनंत अंबानी की शादी में बिन बुलाए घुसने के आरोप में जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वह दोनों दोनों आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं और वहां से मुंबई आए थे। दोनों विशेष तौर इस हाईप्रोफाइल शादी को देखने आए थे। वहीं दोनों में एक आरोपी का नाम वेंकटेश नरसैया अल्लूरी है। जिसकी उम्र 26 साल है। जो कि खुद को एक यूट्यूबर बताता है और दूसरा आरोपी लुकमान मोहम्मद शफी शेख है। जिसकी उम्र 28 साल है। जो खुद को व्यवसायी बताता है। फिलहाल, पुलिस ने पूछताछ करके और नोटिस देने समेत आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के बाद दोनों आरोपियों को रिहा कर दिया है।

PM Modi भी आशीर्वाद देने पहुंचे थे

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के बाद 13 जुलाई को उनके 'शुभ आशीर्वाद' समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे। मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचकर पीएम मोदी ने मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और नव पुत्रवधु राधिका को अपना आशीर्वाद दिया और उन्हें तोहफे भी दिये। वहीं अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी समारोह में देश के अन्य नेताओं की भी मौजूदगी रही।

इसके साथ ही शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह समेत अन्य बॉलीवुड के दिग्गज भी इस अवसर पर मौजूद थे। लगभग पूरा बॉलीवुड इस शादी का जश्न मनाने के लिए पहुंचा था। वहीं विदेश से भी कई नामी कलाकार, कारोबारी और नेता अनंत अंबानी की शादी का हिस्सा बने।

वहीं इस दौरान अगर शादी के जश्न में नाच-गाना हुआ तो साथ में अंबानी परिवार की सनातन अध्यात्मिकता, सनातन रीति-रिवाज, धर्म के प्रति उनका समर्पण, साधु संतों के प्रति उनकी निष्ठा, उनका सम्मान पूरी दुनिया ने देखा। बता दें कि, अनंत-राधिका के आशीर्वाद समारोह में मुकेश अंबानी ने देश के कोटी-कोटी साधू-संतों और सन्यासियों को भी आदर सहित आमंत्रित किया था।