DGP की रेस में आनंद कुमार, प्रशांत कुमार आगे: विजय कुमार 31 जनवरी को हो रहे रिटायर; पैनल में भेजे जाएंगे 5 नाम
Who is the next DGP of Uttar Pradesh
लखनऊ। Who is the next DGP of Uttar Pradesh: इस बार भी प्रदेश को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के मिलने की संभावना है। डीजीपी विजय कुमार 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, लेकिन अभी तक स्थायी डीजीपी की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है।
इसके चलते संभावना जताई जा रही है कि एक बार फिर से प्रदेश को कार्यवाहक डीजीपी ही मिलेगा। नए डीजीपी की दौड़ में 1988 बैच के आईपीएस आनंद कुमार और 1990 बैच के आईपीएस प्रशांत कुमार के अलावा कई चेहरे शामिल हैं।
आरके विश्वकर्मा के सेवानिवृत्त होने के बाद विजय कुमार को 31 मई 2023 को कार्यवाहक डीजीपी के रूप में तैनात किया गया था। उनका सेवाकाल 31 जनवरी को समाप्त हो रहा है।
उनके बाद वरिष्ठता सूची में मुकुल गोयल, आनंद कुमार, सफी अहसान रिजवी, आशीष गुप्ता, आदित्य मिश्रा, पीवी रामशास्त्री, संदीप सोलंके, दलजीत चौधरी, रेणुका मिश्रा, बीके मौर्या, एसएन सबत, अविनाश चंद्र, डा. संजय, मनमोहन कमार, तनुजा श्रीवास्तव, एसके माथुर, सुभाष चंद्र व प्रशांत कुमार सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों में शामिल हैं।
1987 बैच के मुकुल गोयल 29 फरवरी, 1988 बैच के आनंद कुमार 30 अप्रैल व 1990 बैच के एसके माथुर 31 जनवरी, सुभाष चंद्र 30 अप्रैल तथा तनुजा श्रीवास्तव 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रही हैं। वहीं सफी अहसान रिजवी, आदित्य मिश्रा, पीयू रामशास्त्री व दलजीत चौधरी केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं।
डीजी सीबीसीआईडी के पद पर तैनात आनंद कुमार वरिष्ठता सूची में दूसरे नंबर पर हैं। उनकी सेवानिवृत्ति के तीन माह शेष हैं। इसलिए उनके अलावा सरकार व मुख्यालय में सबसे ज्यादा पकड़ रखने वाले प्रशांत कुमार के नाम की भी चर्चा हो रही है।
हालांकि, वरिष्ठता सूची में प्रशांत कुमार का नाम 19वें नंबर पर है। तीन माह से ज्यादा का सेवाकाल वाले प्रदेश में तैनात अधिकारियों में आशीष गुप्ता, संदीप सोलंके, रेणुका मिश्रा, बीके मौर्या, एसएन सबत, अविनाश चंद्र, डॉ. संजय, मनमोहन कुमार, तनुजा श्रीवास्तव व सुभाष चंद्र के नाम शामिल हैं।
यह पढ़ें:
'ज्ञानवापी को अब हिंदुओं को सौंप दें...', ASI की रिपोर्ट आने के बाद VHP ने सरकार से की अपील
यमुना एक्सप्रेसवे पर कई गाड़ियों आपस में टकराई, सड़क हादसा में एक की मौत, 10 घायल
पुलिस ने क्यों किया किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी को नजरबंद, कहीं सुप्रीम कोर्ट का फैसला तो नही वजह!