श्री आनन्दपुर साहिब में होला मोहल्ला सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त एंड ज़ीरो वेस्ट टू लेंडफिल के तौर पर मनाए जाने का प्रयास किया जा रहा : डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर

श्री आनन्दपुर साहिब में होला मोहल्ला सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त एंड ज़ीरो वेस्ट टू लेंडफिल के तौर पर मनाए जाने का प्रयास किया जा रहा : डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर

Single Use Plastic Free

Single Use Plastic Free

भगवंत मान सरकार राज्य के लोगों को बुनियादी सहूलतें, साफ़-सुथरा और प्रदूषण रहित वातावरण मुहैया करवाने के लिए लगातार प्रयत्नशील

चंडीगढ़, 5 मार्चः Single Use Plastic Free: स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने बताया कि श्री आनन्दपुर साहिब(Sri Anandpur Sahib) (ज़िला रोपड़) में होला मोहल्ला महोत्सव(Hola Mohalla Mahotsav) 6 से 8 मार्च तक सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त(single use plastic free) (एसयूपी फ्री) एंड ज़ीरो वेस्ट टू लेंडफिल(zero waste to landfill) के तौर पर मनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। 

स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में स्थानीय निकाय विभाग राज्य के लोगों को बुनियादी सहूलतें, साफ़-सुथरा और प्रदूषण रहित वातावरण मुहैया करवाने के लिए लगातार प्रयत्नशील है। 

इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुये स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने बताया कि होला मोहल्ला महोत्सव में तकरीबन 40 लाख लोगों के आने की उम्मीद है और 350 से अधिक लंगर लगाए जा रहे हैं। 

मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार का उद्देश्य राज्य को सिंगल यूज़ प्लास्टिक से मुक्त करना, कूड़े का सही प्रबंधन और ज़ीरो वेस्ट टू लेंडफिल के उद्देश्य को प्राप्त करना है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए कूड़े वाली जगह से ही गीला और सुखा कूड़ा अलग-अलग किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस गीले और सूखे कूड़े को एम आर एफ मशीनों के द्वारा कम्पोस्ट करके इसकी खाद बनाई जायेगी। 

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त और ज़ीरो वेस्ट लेंडफिल के उद्देश्य को हासिल करने के लिए स्थानीय निकाय विभाग की तरफ से पूरे मेला क्षेत्र को 8 सैक्टरों में बांटा गया है। उन्होंने कहा कि राज्य के 14 नगर निगमों और नगर कौंसिलों से सैनटरी इंस्पेक्टर, सीवरमैन और सफ़ाई सेवकों की टीमें समेत साजो-समान श्री आनन्दपुर साहिब में होला मोहल्ला के मौके पर साफ़ सफ़ाई के उद्देश्य के सम्मुख तैनात की गई हैं। इसके इलावा उन्होंने कहा कि ग़ैर सरकारी संस्थाओं, कालेजों और स्कूली विद्यार्थियों की 200 वालंटीयर टीमों की तरफ से लोगों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करने और ज़ीरो वेस्ट टू लेंडफिल के बारे जागरूक करने का प्रयास भी किया जायेगा। 

उन्होंने कहा कि रात के समय पर और दिन के समय पर अलग-अलग सफ़ाई टीमों की तैनाती की गई हैं। यह सफ़ाई टीमें रात को ही सूखे और गीले कूड़े को अलग-अलग करके एम. आर. एफ मशीनों के द्वारा कम्पोस्ट करेंगी। उन्होंने कहा कि इस मौके पर वेस्टेज़ के साथ फिर तैयार की वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। 

उन्होंने आगे कहा कि श्री आनन्दपुर साहिब होला मोहल्ला महोत्सव के समय पर साफ़-सफ़ाई को यकीनी बनाने के लिए 4 मकैनिकल स्वीपिंग मशीनों का प्रयोग भी किया जायेगा। 

यह पढ़ें:

पंजाब में ASI की गोली लगने से मौत; थाने में ड्यूटी के दौरान घटना, आलाधिकारी मौके पर पहुंचे

पंजाब में G20 सम्मेलन रद्द होने का मामला; सरकार बोली- क्यों अफवाह फैला रहे हो? ऐसी बातें बिलकुल गलत हैं

भाजपा, कांग्रेस, जेडीएस सब चोर, इन्हें बाहर निकालो - भगवंत मान