An amount of Rs 15.17 crore released for backward categories and economically weaker sections under Ashirwad Scheme

Punjab: आशीर्वाद स्कीम के अंतर्गत पिछड़ी श्रेणियों और आर्थिक तौर पर कमज़ोर वर्गों के लिए 15.17 करोड़ रुपए की राशि जारी :  डॉ. बलजीत कौर

An amount of Rs 15.17 crore released for backward categories and economically weaker sections under

An amount of Rs 15.17 crore released for backward categories and economically weaker sections under

An amount of Rs 15.17 crore released for backward categories and economically weaker sections under Ashirwad Scheme- चंडीगढ़I मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार जहाँ अन्य वर्गों की भलाई के लिए लगातार यत्नशील है, वहीं पिछड़ी श्रेणियों और आर्थिक तौर पर कमज़ोर वर्गों की भलाई के लिए भी लगातार काम किया जा रहा है। इस बात का खुलासा सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने करते हुये कहा कि सरकार द्वारा पिछड़ी श्रेणियों और आर्थिक तौर पर कमज़ोर वर्गों के लिए आशीर्वाद स्कीम के अंतर्गत साल 2023-24 के लिए 15.17 करोड़ रुपए की राशि रिलीज़ की गई है। 

इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुये सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि इस राशि के रिलीज़ होने से पिछड़ी श्रेणियों और आर्थिक तौर पर कमज़ोर वर्गों के मार्च 2023 के 2975 लाभार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आशीर्वाद स्कीम के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा राज्य में कम आमदनी वाले परिवारों से सम्बन्धित लड़कियों के विवाह के लिए 51,000 रुपए तक की वित्तीय सहायता दी जाती है। 

डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि आशीर्वाद स्कीम का लाभ लेने के लिए आवेदक पंजाब राज्य का स्थायी नागरिक हो, उसका परिवार गरीबी रेखा से नीचे का हो, आवेदक अनुसूचित जाति, पिछड़ी श्रेणियों और अन्य आर्थिक तौर पर कमज़ोर परिवारों से सम्बन्धित हो और परिवार की सभी साधनों से सालाना आमदन 32, 790 रुपए से कम हो, ऐसे परिवारों की दो बेटियां इस स्कीम का लाभ देने के योग्य हैं। 

कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने आगे बताया कि सरकार अनुसूचित जातियों, पिछड़ी श्रेणियों और आर्थिक तौर पर कमज़ोर वर्ग के लोगों की भलाई के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने बताया कि वित्तीय सहायता की अदायगी सीधा लाभार्थियों के बैंक खातों में की जाती है।