अमूल ने दूध की कीमत बढ़ाई; इतने रुपए प्रति लीटर का हुआ इजाफा, देखिए रेट लिस्ट
Amul Milk Price Hike Latest News
Amul Milk Price Hike Latest News: पैकेट बंद दूध की कीमत बढ़ती जा रही है। दूध कंपनियां लगातार कीमत बढ़ाने में लगी हैं। अगर ऐसे ही चलता रहा तो कुछ समय बाद आम आदमी के बजट से दूध बाहर हो जाएगा। बतादें कि, अमूल ने एक बार फिर से दूध की कीमत बढ़ाई है। हालांकि, दूध की बढ़ी हुई कीमत पूरे देश में लागू नहीं होगी। अमूल ने सिर्फ गुजरात में दूध की कीमत में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया है। बढ़ी हुई कीमत 1 अप्रैल, 2023 से ही लागू होगी। बतादें कि, इससे पहले जब अमूल ने दूध की कीमत बढ़ाई थी तो गुजरात में बढ़ोतरी नहीं की गई थी।
गुजरात में अब अमूल की किस वैरायटी की कितनी कीमत?
अब गुजरात में आधा लीटर दूध अमूल गोल्ड के 32 रुपये चुकाने होंगे। वहीं अमूल ताजा के आधा लीटर पैकेट के लिए 26 रुपये और अमूल शक्ति के लिए 29 रुपये देने होंगे। वहीं एक लीटर अमूल गोल्ड के लिए 64 रुपये, अमूल शक्ति के लिए 58 रुपये और अमूल ताजा के लिए 52 रुपये देने होंगे।
बतादें कि, फरवरी 2023 में देश के अन्य हिस्सों में अमूल ने दूध की कीमत में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। अमूल गोल्ड दूध का एक लीटर का पैकेट अब 63 की जगह 66 रुपए का हो गया था। वहीं अमूल काऊ मिल्क का एक लीटर का पैकेट अब 53 रुपए की बजाय 56 रुपए का हो गया था। इसी प्रकार अमूल ताजा दूध का एक लीटर का पैकेट अब 51 रुपए की बजाय 54 रुपए, अमूल स्लिम या ट्रिम दूध का एक लीटर का पैकेट 45 रुपए की बजाय 48 रुपए और अमूल बफैलो दूध का एक लीटर का पैकेट अब 70 रुपए का हो गया था।
यह भी पढ़ें- कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में बड़ी कटौती; अब कितनी ढीली होगी जेब? जान लीजिए