अमूल ने Full Cream Milk के दाम 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए, आज से लागू हुए नए भाव
BREAKING

अमूल ने Full Cream Milk के दाम 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए, आज से लागू हुए नए भाव

Amul Milk Price Hike

Amul Milk Price Hike

Amul Milk Price Hike: अमूल ने दूध के दामों में अचानक बढ़ोतरी कर दी है. कंपनी द्वारा दो महीने के अंदर ही दूसरी बार दूध के दाम बढ़ाए गए हैं. कंपनी ने इस साल तीसरी बार दूध के दाम बढ़ाए हैं. पहली बार मार्च महीने में और दूसरी बार अगस्त महीने में दाम बढ़ाए गए थे. सिर्फ गुजरात में दूध के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं. गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड(Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation Limited) के एमडी आरएस सोढ़ी ने बताया, अमूल ने गुजरात को छोड़कर सभी राज्यों में फुल क्रीम दूध और भैंस के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. 

यूपी और दिल्ली में 63 रुपये लीटर / Rs 63 a liter in UP and Delhi

बता दें कि कंपनी के इस फैसले से दूध के ग्राहकों को अपनी जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी. बढ़ाई गईं नई कीमतें आज यानी शनिवार से लागू कर दी गई हैं. इसे महंगाई के बीच लोगों के लिए एक और झटका माना जा रहा है. दिल्ली में अब एक लीटर फुल क्रीम दूध 61 रुपये में न मिलकर 63 रुपए में मिलेगा. यूपी में भी अमूल का एक लीटर दूध 61 रुपये में मिलता था जो अब 63 रुपये में मिलेगा.

उत्पादन लागत बढ़नी हो सकती है वजह / Production cost could be the reason

कंपनी ने अभी दाम बढ़ाने की वजह नहीं बताई है लेकिन माना जा रहा है कि उत्पादन के बढ़े खर्चों की वजह से दाम बढ़ाए गए हैं. पशुओं के चारे का दाम बढ़ने से उत्पादन महंगा हुआ है. ऐसे में कंपनियां मुनाफे के लिए ऐसा कर सकती हैं. पिछली बार जब कंपनी ने दाम बढ़ाए थे तब बढ़ती लागत उसकी वजह बताई गई थी. बता दें कि दिवाली का त्योहार नजदीक आ रहा है ऐसे में दाम बढ़ाए जाने का असर काफी ज्यादा देखा जाएगा क्योंकि दीवाली में मिठाईयां बनाने के लिए दूध की काफी अधिक मांग हो जाती है. बता दें कि इसके पहले मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ाए थे. 

यह पढ़ें:

Budget 2023: अभी तक बजट समझ नहीं आया? यहां जानें आपको क्या मिला? समझें महंगे-सस्ते का पूरा गणित

इजराइल में बढ़ा अडानी का दबदबा, समूह ने हाइफा बंदरगाह का किया अधिग्रहण

संसद के बजट सत्र की शुरुआत आज, दोनों सदनों में होगा राष्ट्रपति का अभिभाषण​​​​​​​