Ayodhya Ramlala Darshan| अमृतसर से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन चली; चंडीगढ़ में रामलला दर्शन के लिए झूमते दिखे भक्त

अमृतसर से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन चली; चंडीगढ़ पहुंची तो झूमने लगे राम दीवाने, रामलला दर्शन को आतुर दिखे, VIDEO

Amritsar to Ayodhya Special Train For Ramlala Darshan

Amritsar to Ayodhya Special Train For Ramlala Darshan

Ayodhya Ramlala Darshan: 23 जनवरी से अयोध्या में भगवान रामलला के दर्शन सभी लोगों के लिए खोल दिए गए हैं। जिसके बाद वहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। रामलला दर्शन की इच्छा लिए भक्त दूर-दूर से अयोध्या पहुंच रहे हैं। इस बीच भक्तों को रोडवेज बसों की सुविधा भी दी जा रही है। इसके साथ ही रेलवे भी अयोध्या के लिए स्पेशन ट्रेन चला रही है। जहां इसी कड़ी में बुधवार सुबह पंजाब के अमृतसर से एक आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना की गई है।

अमृतसर से राम भक्तों को लेकर जब यह ट्रेन अयोध्या के लिए चली तो भक्तों का उल्लास देखते ही बन रहा था। दिल में रामलला दर्शन की कामना से भक्त इस कदर उत्साहित और मग्न थे कि वह राम भजन गाते हुए झूम-झूम जा रहे थे। वहीं इस बीच सेवा करने की इच्छा रखने वाले कई लोगों ने राम भक्तों को खाने-पीने की चीजें भी सौंपी। जब ट्रेन चंडीगढ़ (Chandigarh Railway Station) पहुंची तो सेवादार पहले से ही स्टेशन पर मौजूद रहकर राम भक्तों को अपनी सेवा समर्पित कर रहे थे।

 

अमृतसर से अयोध्या के लिए यह पहली स्पेशल ट्रेन

बताया गया है कि, अमृतसर से अयोध्या के लिए यह पहली स्पेशल ट्रेन चली है। इसके बाद फिर 12 और 19 तारीख को अगली स्पेशल ट्रेन रवाना की जाएगी। आज सुबह जो स्पेशल ट्रेन अमृतसर से चली उसका स्टॉप लुधियान और जालंधर भी रहा। इसके बाद ट्रेन चंडीगढ़ आकर रुकी।

वहीं चंडीगढ़ से छूटने के बाद ट्रेन (Amritsar to Ayodhya Special Train) अब अंबाला रुकेगी और फिर आगे बढ़ते हुए सीधा अयोध्या जाकर रुकेगी। स्पेशल ट्रेन में राम भक्तों से किराया 1200 रूपय लिया गया है। जिसमें उन्हें खाना-पीना भी ट्रेन में मिलेगा। बहराल अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन चलने से लोगों में खुशी का माहौल है। स्पेशल ट्रेन के जरिये वह आराम से अयोध्या पहुँचकर भगवान रामलला के मनमोहक दर्शन कर पाएंगे।

रामलला पर रोज करोड़ों का चढ़ावा

भगवान रामलला का दानपात्र कुबेर का खजाना बन गया है। दर्शन करने के लिए पहुंच रहे लाखों भक्त दिल खोलकर रामलला को चढ़ावा चढ़ा रहे हैं। रोज करोड़ों का चढ़ावा आ रहा है। 23 जनवरी को पहले दिन जहां लगभग 3 करोड़ का चढ़ावा आया था तो वहीं अब तक करीब 15 करोड़ से ज्यादा का चढ़ावा चढ़ चुका है।

रामलला से जुड़ी अन्य खबरें