Amritsar Police Encounter: पंजाब के अमृतसर में एनकाउंटर; पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी
BREAKING
60 साल की उम्र में बीजेपी नेता की शादी हो रही; पार्टी में ही मिल गई दुल्हनिया, अब तक खुद को कुवांरा रखा, अब दूल्हा बनने का फैसला आप सरकार डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलते हुए सामाजिक न्याय व समानता के प्रति वचनबद्ध: बरिंदर कुमार गोयल PM मोदी ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स से फोन पर की बात; दो महीने के भीतर एलन मस्क से दूसरी बार बातचीत, दोनों में क्या चर्चा हुई? मजे-मजे में मौत, वीडियो खौफनाक है; ऋषिकेश में राफ्टिंग करने वाले हो जाएं सावधान, यह हादसा देख दहल जाएगा कलेजा, जरा देखिए बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के खिलाफ पंजाब में FIR; रणदीप हुड्डा पर भी मामला दर्ज, JAAT फिल्म के इस सीन से मचा बवाल

पंजाब के अमृतसर में एनकाउंटर; पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी, हथियारों की रिकवरी के लिए लाया गया था

Amritsar Police Miscreant Encounter Punjab Crime News Update

Amritsar Police Miscreant Encounter Punjab Crime News

Amritsar Police Encounter: पंजाब में भगवंत मान सरकार के कड़े रुख के बाद बदमाशों पर पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। इस बीच पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ भी हो रही है। जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश काबू किए जा रहे हैं। वहीं अब अमृतसर में एनकाउंटर के बाद एक बदमाश को काबू किया गया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश को गोली लगी है. वह पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश कर रहा था।

यह भी पढ़ें

पंजाब के अमृतसर में एनकाउंटर; पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी, हथियारों की रिकवरी के लिए लाया गया था

हथियारों की रिकवरी के लिए लाया गया था

मिली जानकारी के अनुसार, अमृतसर में गुमटाला के पास पुलिस और बदमाश में यह मुठभेड़ हुई। उसे यहां हथियारों की रिकवरी के लिए लाया गया था। इस दौरान उसने पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश की और टीम पर फायरिंग की। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। जिसमें उसके पैर में गोली लग गई। बदमाश की पहचान गुरप्रीत के रूप में हुई है। वह गाड़ियों की चोरी करता था। पुलिस उसे काफी समय से तलाश कर रही थी।

Amritsar Police Encounter

मोहाली में हुआ था एनकाउंटर

ज्ञात रहे कि, 2 दिन पहले ही चंडीगढ़ के नजदीक मोहाली जिले के मुल्लांपुर इलाके में पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस एनकाउंटर में दोनों ओर से तड़ा-तड़ गोलियां चलीं। वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश को गोली लगने के बाद काबू कर लिया गया। उक्त बदमाश नामी गैंगस्टर लकी पटियाल का करीबी साथी था और यह कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है।

मोहाली में एनकाउंटर, तड़-तड़ चलीं गोलियां; एक बदमाश गोली लगने के बाद काबू, नामी गैंगस्टर का करीबी साथी, भागने की फिराक में था