Amritsar Airport Flight Bomb Threat| अमृतसर एयरपोर्ट पर खड़ी फ्लाइट में बम होने की धमकी; यूके रवाना होनी थी

अमृतसर एयरपोर्ट पर खड़ी फ्लाइट में बम होने की धमकी; यूके रवाना होनी थी, CISF ने सुरक्षा घेरा बनाकर जांच की

Amritsar Airport Flight Bomb Threat

Amritsar Airport Flight Bomb Threat

Amritsar Airport Flight Bomb Threat: अमृतसर एयरपोर्ट पर खड़ी एयर इंडिया की एक फ्लाइट में बम होने की धमकी से हड़कंप मच गया। यह फ्लाइट सोमवार दोपहर अमृतसर से यूके के लिए रवाना होनी थी। लेकिन बम होने की धमके के चलते फ्लाइट अपने निर्धारित समय पर रवाना नहीं हो सकी।

दरअसल, एयरपोर्ट के अधिकारियों और सिक्योरिटी में तैनात सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) की टीम ने सुरक्षा घेरा बनाकर फ्लाइट की गहन जांच की। जिसमें काफी वक्त लग गया और इसी वजह से फ्लाइट को डिलेय होना पड़ा। हालांकि, फ्लाइट में बम या बम जैसी कोई चीज नहीं मिली। जिसके बाद एयरपोर्ट अधिकारियों और CISF टीम ने राहत की सांस ली और फ्लाइट को देरी के साथ यूके के लिए रवाना कर दिया गया।

किसी की शरारत

कुछ न मिलने पर एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा कि ये किसी की शरारत थी। लेकिन हम कोई रिस्क नहीं ले सकते थे। जिस किस ने भी ये शरारत की है, उसके बारे में जांच की जाएगी। बताया जाता है कि, यह फ्लाइट सोमवार सुबह करीब 8 बजे यूके से अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी। इसी फ्लाइट को फिर से वापस अमृतसर से यूके के लिए रवाना होना था।

ध्यान रहे कि, अभी हाल ही में दिल्ली एयरपोर्ट पर दिल्‍ली-पुणे विस्तारा फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी। जहां सूचना मिलते ही आनन-फानन में सुरक्षा अधिकारी एक्शन में आएं और फौरन फ्लाइट को पूरी तरह से खाली करा लिया गया था। सभी यात्री सामान सहित बाहर निकाले गए थे। वहीं यात्रियों के उतरने के बाद सुरक्षा उपकरणों के साथ फ्लाइट की गहन चेकिंग की गई। लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।