Amritsar Airport Bomb Threat- पंजाब में अमृतसर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी: ईमेल कर 1 करोड़ मांगे

पंजाब में अमृतसर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी: ईमेल कर 1 करोड़ मांगे, नहीं देने पर कहा- उड़ा देंगे, फौरन एक्शन में आए सुरक्षाकर्मी

Amritsar Airport Bomb Threat Punjab Police Arrest Accused News Update

Amritsar Airport Bomb Threat Punjab Police Arrest Accused News

Amritsar Airport Bomb Threat: पंजाब में अमृतसर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। जिसके बाद खलबली मच गई। एयरपोर्ट के अधिकारियों और सिक्योरिटी में तैनात सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) के सुरक्षाकर्मी फौरन एक्शन में आ गए। वहीं पुलिस प्रशासन, बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड और फायर ब्रिगेड विभाग की टीम को सूचित कर अलर्ट कर दिया गया।

जानकारी मिली है कि, पुलिस ने बम की धमकी देने वाले की जांच-पड़ताल में तेजी के साथ कार्रवाई की और उसे धर दबोचा। अमृतसर पुलिस की टीम ने फिरोजपुर से गुरदेव सिंह नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, धमकी देने वालों में कुछ और आरोपी भी शामिल हैं।

ईमेल कर 1 करोड़ मांगे, नहीं देने पर कहा- उड़ा देंगे

रिपोर्ट्स के अनुसार, एयरपोर्ट प्रबंधन को ईमेल पर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। ईमेल में लिखा गया कि, एयरपोर्ट पर बम लगाए हैं, अगर 1 करोड़ रुपये नहीं दिये गए तो एयरपोर्ट को उड़ा देंगे। वहीं इस तरह के ईमेल को एयरपोर्ट प्रबंधन ने अमृतसर पुलिस के साथ शेयर किया।

जिसके बाद अमृतसर पुलिस की साइबर टीम हरकत में आई और ईमेल जिस आईपी एड्रैस से आया था उसकी छानबीन करते जानकारी हासिल कर ली। इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि धमकी देने में शामिल उसके दो साथियों की तलाश की जा रही है।

अमृतसर एयरपोर्ट पर बम की धमकी पहले भी आ चुकी

अमृतसर एयरपोर्ट पर बम की धमकी पहले भी आ चुकी है। एक बार अमृतसर एयरपोर्ट पर खड़ी एयर इंडिया की एक फ्लाइट में बम होने की धमकी से हड़कंप मच गया था। यह फ्लाइट अमृतसर से यूके के लिए रवाना होनी थी। लेकिन बम होने की धमके के चलते फ्लाइट अपने निर्धारित समय पर रवाना नहीं हो सकी।

एयरपोर्ट के अधिकारियों और सिक्योरिटी में तैनात सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) की टीम ने सुरक्षा घेरा बनाकर फ्लाइट की गहन जांच की। जिसमें काफी वक्त लग गया और इसी वजह से फ्लाइट को डिलेय होना पड़ा। हालांकि, फ्लाइट में बम या बम जैसी कोई चीज नहीं मिली थी। जिसके बाद एयरपोर्ट अधिकारियों और CISF टीम ने राहत की सांस ली और फ्लाइट को देरी के साथ यूके के लिए रवाना कर दिया गया।