पंजाब में अमृतपाल वांटेड के पोस्टर लगे; लोगों से की जा रही ये अपील, पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहा खालिस्तान समर्थक
Amritpal Wanted Posters in Punjab
Amritpal Wanted Posters in Punjab: खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे संगठन के मुखी अमृतपाल को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस लाख जद्दोजहद कर रही है लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा है। वहीं पंजाब के गुरदासपुर में अब कई सार्वजनिक स्थानों पर अमृतपाल वांटेड के पोस्टर चस्पा कर दिए गए हैं। पोस्टर में लोगों से अपील की गई है कि वे अमृतपाल को लेकर सूचना दें और उसे पकड़वाने में पुलिस की मदद करें।
पोस्टर में पुलिस ने अमृतपाल पर लगे आरोपों की भी जानकारी दी है। इसके साथ ही अमृतपाल की सूचना देने वाले को पुलिस की तरफ से उचित इनाम देने की बात भी कही गई है। पुलिस ने कहा कि, जो भी अमृतपाल के बारे में पुलिस को जानकारी देगा। उसका नाम गुप्त रखा जाएगा।
18 मार्च से फरार है अमृतपाल
बतादें कि, पंजाब पुलिस ने 18 मार्च से खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया था और उसे पकड़ने में लग गई थी। लेकिन पुलिस की नजरों से बच अमृतपाल फरार होने में कामयाब रहा और तबसे वह अब तक फरार ही है। अमृतपाल को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस जगह-जगह छापेमारी और तमाम जद्दोजहद कर रही है लेकिन हाथ सफलता नहीं लग पा रही। हालांकि, इस बीच पंजाब पुलिस ने एक बड़ा काम जरूर कर लिया है और वो है अमृतपाल के एक बेहद नजदीकी साथी पापलप्रीत की गिरफ्त्तारी।
पंजाब पुलिस ने हाल ही में पंजाब काउंटर इंटेलिजेंस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में पापलप्रीत को होशियारपुर से दबोचा था। आपको मालूम रहे कि, अमृतपाल की फरारी में पापलप्रीत उसका पूरा साथ निभा रहा था। अमृतपाल का पूरी तरह से सहायक बना हुआ था। पिछले दिनों दोनों की साथ आने-जाने और उठने-बैठने की तस्वीरें भी वायरल हुईं थीं। बतादें कि, पंजाब पुलिस ने अमृतपाल और उसके साथी पापलप्रीत सहित और अन्य करीबी साथियों पर NSA लगा दिया है। पुलिस ने अमृतपाल के कई सहयोगियों और साथियों को गिरफ्तार किया है और उनपर आगे की कार्रवाई कर रही है।