मैं खुद को इंडियन नहीं मानता, मैं सिर्फ...; पंजाब से अमृतपाल सिंह का बड़ा बयान, बोला- इंडिया मेरे लिए कुछ नहीं
Amritpal Singh Statement on India
Amritpal Singh Statement on India: खालिस्तान समर्थक और 'वारिस पंजाब दे' संगठन के मुखी अमृतपाल सिंह के रुख पर इस समय पूरे देश की नजर है। दरअसल, अमृतपाल की अगुवाई में पंजाब में खालिस्तानी मूवमेंट की सक्रियता तेज होती देख जा रही है। अमृतपाल इस मूवमेंट को बल दे रहा है। वहीं अब अमृतपाल सिंह ने खुद को इंडियन मानने से मना कर दिया है।
अमृतपाल ने मीडिया में इंटरव्यू देते हुए कहा कि वह खुद को इंडियन नहीं मानता और न ही उसके लिए इंडिया कुछ है। वह सिर्फ एक सिख है और पंजाबी है। इससे ज्यादा कुछ नहीं। अमृतपाल ने कहा कि, अगर उसके संबंध में पासपोर्ट जैसी चीजों पर इंडिया का जिक्र आता है तो यह सिर्फ यात्रा का एक जरिया है।
अमृतसर के अजनाला पुलिस थाने पर जो हुआ, उससे देश हैरान
आपको बतादें कि, अमृतसर के अजनाला पुलिस थाने की घटना से पूरा देश हैरान रह गया है। 23 फरवरी को अमृतपाल सिंह और उसके खालिस्तान समर्थकों ने बंदूक-तलवारों से लैस होकर थाने पर चढ़ाई कर दी थी। थाने पर हमला किया गया। तोड़फोड़ की गई। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस पस्त नजर आई। कई पुलिस वाले घायल हुए।
आलम यह रहा है कि, अमृतपाल सिंह और उसके खालिस्तान समर्थकों ने थाने पर अपना कब्जा जमा लिया। खास बात यह है कि, इस पूरी घटना के दौरान अमृतपाल सिंह और उसके खालिस्तान समर्थकों ने गुरु ग्रंथ साहिब जी को भी साथ रखा हुआ था। यानि गुरु ग्रंथ साहिब जी को थाने तक लाया गया। बतादें कि, अमृतपाल के करीबी साथी लवप्रीत सिंह तूफान को छुड़ाने के लिए यह सब किया गया।