Amrita Hospital will be inaugurated: प्रधानमंत्री मोदी कल जनता को समर्पित करेंगे अमृता अस्पताल
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

Amrita Hospital will be inaugurated: प्रधानमंत्री मोदी कल जनता को समर्पित करेंगे अमृता अस्पताल

Amrita Hospital will be inaugurated

Amrita Hospital will be inaugurated: प्रधानमंत्री मोदी कल जनता को समर्पित करेंगे अमृता अस्पताल

अमृता अस्पताल के उद्घाटन मौके पर मौजूद रहेंगे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल

प्रदेश को लोगों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं में होगा इजाफा: मुख्यमंत्री

नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

मुख्यमंत्री ने मां अमृता आनंदमयी 'अम्मा' और प्रधानमंत्री का जताया आभार

चंडीगढ़। Amrita Hospital will be inaugurated: फरीदाबाद के सेक्टर-88 में 133 एकड़ क्षेत्र में बने अमृता अस्पताल(Amrita Hospital) का प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) 24 अगस्त को उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल(CM Manohar Lal Khattar) सहित कई गणमान्य मौजूद रहेंगे। मां अमृता आनंदमयी 'अम्मा(Amma)' द्वारा स्थापित किया गया यह अस्पताल इस क्षेत्र का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक सुविधाओं वाला अस्पताल है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि इस अस्पताल के शुरू होने से प्रदेश को लोगों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली एनसीआर सहित पड़ोसी राज्यों के लोग भी इस अस्पताल से लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री ने 'अम्मा' का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने इस अस्पताल के निर्माण के लिए हरियाणा को चुना। वहीं श्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद किया और कहा कि उन्होंने इस अस्पताल के उद्घाटन के लिए अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाला। 

Amrita Hospital will be inaugurated: प्रधानमंत्री मोदी कल जनता को समर्पित करेंगे अमृता अस्पताल

Amrita Hospital will be inaugurated: नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार द्वारा अधिक से अधिक गरीब परिवारों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा गया है। प्रदेश के लगभग 22 लाख परिवारों को आयुष्मान भारत योजना के जरिए 5 लाख रुपये तक की नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्याप्त चिकित्सकों की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए भी सरकार कई कदम उठा रही है। इसके लिए प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की प्रक्रिया जारी है। इस समय प्रदेश में 13 मेडिकल कॉलेज है तथा 8 मेडिकल कॉलेज प्रक्रियाधीन है और लगभग 13 हजार चिकित्सक हैं। सरकार का लक्ष्य इनकी संख्या को बढ़ाकर 28 हजार करने का है, इसके लिए हर साल 2650 डॉक्टर्स तैयार किए जाएंगे। 

Amrita Hospital will be inaugurated: प्रधानमंत्री मोदी कल जनता को समर्पित करेंगे अमृता अस्पताल

Amrita Hospital will be inaugurated: अमृता अस्पताल में 2600 बेड होंगे

उल्लेखनीय है कि पूर्ण रूप से तैयार होने के बाद फरीदाबाद के अमृता अस्पताल में 2600 बेड होंगे, जिनमें 534 क्रिटिकल केयर बेड शामिल हैं। अस्पताल में 64 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर होंगे। अस्पताल में एक पूरी मंजिल मां और बच्चों की देखभाल के लिए समर्पित होगी। अस्पताल में 800 डॉक्टर सहित 2500 पैरा मेडिकल स्टाफ कार्यरत रहेगा। पूरी तरह तैयार होने के बाद इस अस्पताल का कुल निर्मित क्षेत्र 1 करोड़ वर्गफुट होगा। इस अस्पताल को पूरी तरह तैयार करने में 6 हजार करोड़ का खर्च आएगा