Amnesty Scheme in Transport Department: परिवहन विभाग द्वारा एैमनेस्टी स्कीम के तहत टैक्स डिफ़ॉल्टरों से करीब 39 करोड़ की रिकवरी: लालजीत सिंह भुल्लर
BREAKING
PM मोदी ने फिर बुलाई CCS की बड़ी बैठक; पहलगाम आतंकी हमले के बाद ये दूसरी बैठक, दुश्मनों के खिलाफ एक्शन का प्लान तैयार पाकिस्तान के रक्षा मंत्री पर भारत का एक्शन; ख्वाजा आसिफ का सोशल मीडिया अकाउंट बैन किया, पाकिस्तानी पत्रकारों के अकाउंट भी बैन कश्मीर में बंद किए गए पर्यटक स्‍थल; इंडियन आर्मी ने शुरू की बड़े ऑपरेशन की तैयारी, पैरामिलिट्री फोर्स के साथ घाटी की घेराबंदी कर रही सेना सिर्फ नौकरी से संतुष्ट न हों, संगठन स्थापित करने के स्तर तक आगे बढ़ें : चंद्रबाबू नायडू पाकिस्तान से टेंशन के बीच IAF को मिलेगा नया वाइस चीफ, नर्मदेश्वर तिवारी संभालेंगे कमान, प्रतीक शर्मा बने नए नॉर्दन कमांडर

Amnesty Scheme in Transport Department: परिवहन विभाग द्वारा एैमनेस्टी स्कीम के तहत टैक्स डिफ़ॉल्टरों से करीब 39 करोड़ की रिकवरी: लालजीत सिंह भुल्लर

Amnesty Scheme in Transport Department: परिवहन विभाग द्वारा एैमनेस्टी स्कीम के तहत टैक्स डिफ़ॉल्टरों से करीब 39 करोड़ की रिकवरी: लालजीत सिंह भुल्लर

Amnesty Scheme in Transport Department: परिवहन विभाग द्वारा एैमनेस्टी स्कीम के तहत टैक्स डिफ़ॉल्टरों

बकाए की अदायगी न करने वालों के विरुद्ध होगी सख़्त कार्रवाई

चंडीगढ़, 11 अगस्त: Amnesty Scheme in Transport Department: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार द्वारा पंजाब के टैक्स डिफ़ॉल्टरों से रिकवरी के लिए चलाई गई एैमनेस्टी स्कीम के तहत करीब 39 करोड़ रुपए की रिकवरी की गई है।  

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सरकार द्वारा तीन महीने की समय-सीमा वाली एैमनेस्टी स्कीम 6 मई, 2022 को आरंभ की गई थी, जिसके अंतर्गत अब तक 38.93 करोड़ रुपए की रिकवरी की गई है। उन्होंने बताया कि पंजाब के टैक्स डिफ़ॉल्टरों की तरफ सरकार के 64.84 करोड़ रुपए बकाया थे, जिसके चलते उनको राहत देने के लिए यह स्कीम चलाई गई थी।  

परिवहन मंत्री ने कहा कि जिन डिफ़ॉल्टरों ने अब तक बकाए की अदायगी नहीं की, उनके विरुद्ध सख़्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  

कैबिनेट मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि निर्धारित तारीख़ तक टैक्स न जमा करवाने वाले ऑपरेटरों की बसें ज़ब्त की जाएँ और बसों को टाईम टेबल से हटाया जाए।