मैं यहां कभी भी नहीं आ पाऊंगा... अमिताभ बच्चन ने PM Modi की यह तस्वीर शेयर की, फिर दर्द से लिखी दिल की बात
Amitabh Bachchan Tweet PM Modi Photo Kailash Parbat
Amitabh Bachchan Tweet PM Modi Photo: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे पर गए थे. यहां उन्होने पिथौरागढ़ में पार्वती कुंड में पूजन के साथ आदि कैलाश के दर्शन किए। इसके बाद पीएम मोदी अल्मोड़ा गए और यहां के प्राचीन जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना की। वहीं पीएम मोदी ने उत्तराखंड में अपनी इस भक्ति यात्रा की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कीं। जहां इन तस्वीरों में से पीएम मोदी की एक तस्वीर अब बॉलीवुड के महानायक माने जाने वाले अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है और दर्द के साथ अपने दिल की बात लिख डाली है। अमिताभ बच्चन ने कैलाश पर्वत पर नहीं जा पाने का दुख जताया है। अमिताभ बच्चन के इतना लिखने पर पीएम मोदी ने अपनी तरफ से जवाब दिया है।
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने पीएम मोदी की तस्वीर के साथ लिखा- ''कैलाश पर्वत की धार्मिकता.. रहस्य.. दिव्यता, मुझे लंबे समय से आकर्षित करती रही है.. और त्रासदी यह है कि मैं कभी भी यहां व्यक्तिगत रूप से नहीं आ पाऊंगा...'' अमिताभ बच्चन ने पीएम मोदी की जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह पार्वती कुंड के पास आदि कैलाश पर्वत के सामने ध्यान लगाकर बैठे हुए हैं।
पीएम मोदी ने जवाब में क्या लिखा?
अमिताभ बच्चन जो भी लिखा उसके जवाब में पीएम मोदी ने उन्हें गुजरात के कच्छ आने का न्योता दे दिया। पीएम मोदी ने लिखा कि पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर की मेरी यात्रा वास्तव में मंत्रमुग्ध कर देने वाली थी। पीएम ने आगे लिखा कि आने वाले हफ्तों में, रण उत्सव शुरू हो रहा है और मैं आपसे कच्छ आने का आग्रह करूंगा। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का आपका दौरा भी बाकी है। बता दें कि, अमिताभ बच्चन पहले गुजरात पर्यटन के एंबेसडर रह चुके हैं। अमिताभ बच्चन का गुजरात से उनका पुराना नाता है।
पीएम मोदी ने लोगों को भी दी थी सलाह
पीएम मोदी ने उत्तराखंड दौरे के दौरान की अपनी भक्ति यात्रा वाली तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर शेयर कीं तो उन्होने तब लिखा था- उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के पवित्र पार्वती कुंड में दर्शन और पूजन से अभिभूत हूं। यहां से आदि कैलाश के दर्शन से भी मन आह्लादित है। वहीं उत्तराखंड में अल्मोड़ा के प्राचीन जागेश्वर धाम में दर्शन से मन भावविभोर है। भगवान शिव को समर्पित इस पौराणिक मंदिर में पूजा-अर्चना से अपार संतुष्टि मिली है।
पीएम मोदी ने आगे कहा था- यदि कोई मुझसे पूछे कि यदि आपको उत्तराखंड में एक जगह अवश्य देखनी चाहिए तो वह कौन सी जगह होगी, तो मैं कहूंगा कि आपको राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर अवश्य देखने चाहिए। प्राकृतिक सुंदरता और दिव्यता आपको मंत्रमुग्ध कर देगी। बेशक, उत्तराखंड में घूमने लायक कई प्रसिद्ध जगहें हैं और मैंने भी अक्सर राज्य का दौरा किया है। इसमें केदारनाथ और बद्रीनाथ के पवित्र स्थान शामिल हैं, जो सबसे यादगार अनुभव हैं। लेकिन, कई वर्षों के बाद पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर में लौटना विशेष रहा।