Amitabh Bachchan Followers Post: अमिताभ बच्चन ने पूछा- सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं; लोगों ने गजब मजे ले लिए

अमिताभ बच्चन ने पूछा- सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं; लोगों ने गजब मजे ले लिए, दे डाले ऐसे-ऐसे सुझाव, जरा आप भी देखिए

Amitabh Bachchan Followers Post

Amitabh Bachchan Asked For How To Increase Social Media Followers

Amitabh Bachchan Followers Post: सदी के महानायक कह जाने वाले अमिताभ बच्चन भले ही 83 साल के हो गए हैं लेकिन वह अब तक इंडस्ट्री में काफी ज्यादा एक्टिव हैं और साथ में उतने ही सोशल मीडिया पर भी। वह आएदिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं। जहां हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक ऐसा पोस्ट किया है। जो कि काफी सुर्खियों में बना हुआ है। अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर लोगों ने जमकर मजे ले लिए। लोग बिना कमेंट किए रह नहीं पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें

मैं यहां कभी भी नहीं आ पाऊंगा... अमिताभ बच्चन ने PM Modi की यह तस्वीर शेयर की, फिर दर्द से लिखी दिल की बात

दरअसल, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लोगों से फॉलोअर्स बढ़वाने की मदद मांगी। उन्होंने पूछा सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए जा सकते हैं? अमिताभ बच्चन ने लिखा- "बड़ी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ये 49M followers का नंबर बढ़ ही नहीं रहा है। कोई उपाय हो तो बताइए!!! अमिताभ बच्चन का यह पोस्ट जैसे ही लोगों की आंखों के सामने से गुजरा तो लोग कुछ देर के लिए चौंके और इसके बाद कमेंट की बारिश करने लगे।

Amitabh Bachchan Followers Post

लोगों ने अमिताभ बच्चन के गजब मजे ले लिए। उन्हें मजाकिया-मजाकिया सुझाव दिए। एक यूजर ने जवाब में लिखा- सर, एक बार पेट्रोल का दाम पूछकर देखो, मैं गारंटी लेता हूं, 50M होने में मात्र एक दिन लगेगा। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- "आपके फॉलोअर्स पहले से ही ऑस्ट्रेलिया की आबादी से दोगुने हैं। आप कहे तो वहां से कंगारू मंगवा देंगे फॉलोअर्स बनाकर।" वहीं एक और यूजर ने कहा- "जया जी को फटकार लगाते हुए कलेश का एक वीडियो अपलोड कीजिये। फिर देखिए कैसे बढ़ते हैं फॉलोअर्स।''

Amitabh Bachchan Followers Post

Amitabh Bachchan Followers Post

रेखा के साथ सेल्फी डालिए

वहीं एक यूजर ने अमिताभ बच्चन को रेखा के साथ सेल्फी अपलोड करने की सलाह भी दे डाली। यूजर ने लिखा- "रेखा जी के साथ सेल्फी डाल के देखिए, शायद बढ़ जायें''। इसी प्रकार लोगों ने एक के एक बाद कई कमेंट अमिताभ बच्चन के पोस्ट पर किए। बता दें कि, अमिताभ बच्चन अपनी कई अपकमिंग फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इन फिल्मों के नाम  नाम है 'आंख मिचौली 2' का। इस फिल्म में वह सिक्कू का किरदार निभाते नजर आएंगे। इसके अलावा बिग बी ब्रह्मास्त्र 2, कल्कि 2898 एडी - पार्ट 2, सेक्शन 84, आंखें-2, 'तेरा यार हूं मैं' जैसी फिल्मों में दिखेंगे।

Amitabh Bachchan Followers Post

Amitabh Bachchan Followers Post