अमित शाह के बयानों ने मचाया बवाल, कांग्रेस शाह के इस्तीफ़े की लगा रही है गुहार
Amit Shah on Ambedkar: कांग्रेस ने बुधवार को, 1 दिन पहले राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी नेता की डॉ बी आर अंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफा की मांग कर रही है। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि गृह मंत्री अमित शाह ने भरी राज्यसभा में भीमराव अंबेडकर को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जो काफी निंदनीय है, और उनके अनुसार अंबेडकर जी की पूजा करनी चाहिए लेकिन उनका अपमान किया जा रहा है। तो आईए जानते हैं कि आखिर अमित शाह के किन बयानों से इतना बवाल मच रहा है और कांग्रेस अमित शाह के इस्तीफा की गुहार क्यों लग रही है?
क्या कहा अमित शाह ने?
राज्यसभा में संविधान को अपनाने के 75 साल पूरे होने पर चर्चा के दौरान शाह ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा अभी फैशन हो गया है, अंबेडकर अंबेडकर अंबेडकर अंबेडकर अंबेडकर अंबेडकर अंबेडकर। अमित शाह जी का कहना है कि इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। अमित शाह के इन बयानों ने विपक्ष नेताओं को एक मुद्दा दे दिया है जिस पर वे मौजूदा सरकार पर निशाना साध सकें। अमित शाह के बयानों के तुरंत बाद से ही कांग्रेस लगातार अमित शाह के इस्तीफा की मांग कर रही है, और कह रही है की जिन्हें संविधान और उसे बनाने वाले के प्रति सम्मान नहीं है उसे इस संविधान को लेकर चलने का भी हक नहीं है। तो वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाह के इस्तीफा की मांग करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा और बचाव में कहा कि अमित शाह जी ने डॉक्टर अंबेडकर का अपमान करने और एससी एसटी समुदायों की अनदेखी करने के कांग्रेस के काले इतिहास को उजागर किया। वह स्पष्ट रूप से उनके द्वारा प्रस्तुत तथ्यों से वाकीफ हैं। यही वजह है कि वह अब नाटक कर रहे हैं दुख की बात कर रहे हैं कि उनके लिए लोग सच्चाई जानते हैं।
कांग्रेस का क्या कहना है?
जैसे ही अमित शाह के बयानों को लेकर पुरे सोशल मीडिया पर बवाल मचने लगा वैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दोस्त की बचाव में सोशल मीडिया एक्स पर 6 ट्वीट कर दिए। जिसको लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इस ट्वीट की जरूरत क्या थी? अगर कोई बी आर अंबेडकर के बारे में गलत कहता है तो उसे कैबिनेट से हटा दिया जाना चाहिए, लेकिन वह तो दोस्त है और एक दूसरे के पापों का समर्थन कर रहे हैं। पीटीआई ने लड़के के हवाले से कहा अगर प्रधानमंत्री मोदी बाबा साहब अंबेडकर का सम्मान करते हैं तो उन्हें आज ही अमित शाह को मंत्रिमंडल से हटा देना चाहिए।