अमित शाह आज रायपुर में देंगे पुलिस को 'प्रेसिडेंट कलर', बस्तर में शांति का संदेश

अमित शाह आज रायपुर में देंगे पुलिस को 'प्रेसिडेंट कलर', बस्तर में शांति का संदेश

Ceremony of Bastar Olympics

Ceremony of Bastar Olympics

रायपुर: Ceremony of Bastar Olympics: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिनों के छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंचे हैं. अमित शाह ने शनिवार रात रायपुर में विश्राम किया. वहीं आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कई कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. अमित शाह के कार्यक्रम के लिए जारी हुए शेड्यूल के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री 15 दिसंबर को कुल तीन कार्यक्रम में शामिल होंगे.

अमित शाह का दौरा कार्यक्रम के बारे जानिए: अमित शाह 15 दिसंबर को छत्तीसगढ़ पुलिस को 'प्रेसिडेंट कलर' प्रदान करने के कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम रायपुर पुलिस ग्राउंड में सुबह 10.30 बजे है. उसके बाद अमित शाह बस्तर ओलंपिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए बस्तर रवाना हो जाएंगे. यहां जगदलपुर में अमित शाह बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम दोपहर ढाई बजे रखा गया है. उसके बाद 15 दिसंबर को अमित शाह हथियार छोड़ मुख्यधारा में शामिल हुए नक्सलियों से मुलाकात करेंगे. यह कार्यक्रम जगदलपुर के सर्किट हाउस में शाम 4 बजकर 45 मिनट पर है.

16 दिसंबर को जगदलपुर में रहेंगे शाह: 16 दिसंबर को भी अमित शाह जगदलपुर में रहेंगे. वे जगदलपुर में 10:00 बजे से 12:00 बजे तक शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. साथ ही जो लोग नक्सली हमले में शहीद हुए हैं उनके परिजनों से भी मुलाकात करेंगे. इसके बाद अमित शाह बस्तर में सुरक्षाबलों के कैंप का दौरा करेंगे. माना जा रहा है कि वह हिड़मा के गांव में स्थापित सुरक्षाबलों के कैंप में भी जाएंगे. उसके बाद रायपुर में वह समीक्षा बैठक करेंगे. समीक्षा बैठक के बाद अमित शाह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.