केजरीवाल के बयान पर अमित शाह का पलटवार; कहा- ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं, PM मोदी ही पूरे 5 साल देश का नेतृत्व करेंगे
Amit Shah Counter Attack on Kejriwal Statement Latest News Update
Amit Shah on Arvind Kejriwal: जेल से बाहर आए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली में मीडिया और समर्थकों को संबोधित किया। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि, पीएम मोदी अगले साल 75 साल के होने जा रहे हैं और बीजेपी में उनका बनाया नियम है कि 75 साल का होने पर नेताओं को रिटायर होना पड़ता है। इसलिए जब पीएम मोदी रिटायर होंगे तो फिर बीजेपी का पीएम उम्मीदवार कौन होगा? केजरीवाल ने कहा था कि, पीएम मोदी अपने खास अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे। वह इस चुनाव में अपने लिए नहीं अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं। फिलहाल अब केजरीवाल के इस बयान पर गृह मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता अमित शाह का बयान सामने आया है।
केजरीवाल के बयान पर अमित शाह ने पलटवार करते हुए कहा- अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी और इंडिया गठबंधन को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि 75 साल के हो जाने पर भी पीएम मोदी ही बीजेपी और देश का नेतृत्व करेंगे। पीएम मोदी अपने तीसरे टर्म के 5 साल भी पूरे करेंगे और आगे भी नेतृत्व करते रहेंगे। शाह ने कहा कि, बीजेपी के संविधान में 75 साल का नियम कहीं नहीं लिखा। इसमें पार्टी के अंदर किसी भी प्रकार का कन्फ्यूजन नहीं है. इसलिए केजरीवाल एंड कंपनी जो कन्फ्यूजन फैला रही। वो न फैलाये।
हम 400 पार के लक्ष्य पर आगे बढ़ रहे
दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज हैदराबाद पहुंचे हुए थे। यहां शाह ने कहा कि, "तीन चरण में भाजपा के नेतृत्व में NDA के सभी साथी दल 200 सीटों के आंकड़े के करीब पहुंच गए हैं। चौथा चरण NDA के लिए बहुत अच्छा है। तीनों चरणों से अधिक सफलता हमें चौथे चरण में मिलेगी। चौथे चरण में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का भी मतदान है। दोनों राज्यों में NDA और भाजपा पूरी तरह से सफाई करने जा रही है। जब 4 जून को परिणाम आएंगे तो दक्षिण भारत कर्नाटक, आंध्र प्रदेश,तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल में भाजपा सबसे बड़ा दल बनकर उभरेगा। तेलंगाना में भाजपा 10 से ज्यादा सीटें जीतकर आएगी। हम 400 पार के लक्ष्य पर आगे बढ़ रहे हैं।
कांग्रेस आज तुष्टीकरण की राजनीति कर रही
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज तुष्टीकरण की राजनीति करने के इस कगार पर पहुंच गई है कि उसके दो सहयोगी नेता मणिशंकर अय्यर और फारुख अबदुल्ला 'पाकिस्तान के पास परमाणु बम है ऐसा कहकर PoK को ताक पर रखने की बात कर रहे हैं। भाजपा मानती है कि हम कभी भी PoK से अपना अधिकार जाने नहीं देंगे। शाह ने कहा कि कांग्रेस के लोग कह रहे हैं कि पीएम मोदी को अगर 400 सीटें मिलीं तो हम आरक्षण को समाप्त कर देंगे। शाह ने कहा कि, 10 साल से पीएम मोदी के पास पूर्ण बहुमत है। हमने हमारे पूर्ण बहुमत का उपयोग धारा 370 खत्म करने के लिए किया, तीन तलाक समाप्त करने के लिए किया, राम मंदिर बनाने के लिए किया है।