मैच के दौरान अमेरिकी पत्रकार की मौत, रेनबो शर्ट पहनने के लिए लिया गया था हिरासत में
FIFA World Cup
दोहा: FIFA World Cup: कतर में आयोजित फीफा वर्ल्ड कप कवर करने गए अमेरिकी पत्रकार ग्रांट वाहल(American journalist Grant Wahl) की मौत हो गई है. एलजीबीटीक्यू समुदाय(LGBTQ community) के समर्थन में रेनबो यानी इंद्रधनुषी शर्ट पहनने(wear rainbow shirts) की वजह से मेजबान देश कतर में हिरासत में लिए जाने के कुछ दिनों बाद पत्रकार ग्रांट वाहल का अर्जेंटीना बनाम नीदरलैंड फुटबॉल विश्व कप मैच(argentina vs netherlands football world cup match) को कवर करने के दौरान निधन हो गया. हालांकि, पत्रकार ग्रांट के भाई ने मौत पर संदेह जताया और उनका मानना है कि ग्रांट वाहल की हत्या की गई है.
दरअसल, अमेरिकी पत्रकार ग्रांट 48 साल के थे और वह शुक्रवार को लुसैल आइकोनिक स्टेडियम में अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बीच क्वार्टर फाइनल मैच कवर करते समय गिर पड़े और उनकी मौत हो गई. पिछले महीने जब ग्रांट ने एलजीबीटीक्यू समुदाय के समर्थन में एक इंद्रधनुषी शर्ट पहनकर फुटबॉल विश्वकप स्टेडियम में प्रवेश करने की कोशिश की थी, तब उन्हें कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया था. बता दें कि कतर में समलैंगिक संबंध अवैध हैं.
स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड के पूर्व पत्रकार ग्रांट वाहल ने कहा था कि विश्व कप मैच के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अल रेयान के अहमद बिन अली स्टेडियम में में प्रवेश से वंचित कर दिया था और उन्हें रेनबो वाली शर्ट उतारने के लिए कहा था. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि जब उन्होंने घटना के बारे में ट्वीट किया तो उनका फोन छीन लिया गया.
पत्रकार ग्रांट वाहल की मौत पर उनके भाई एरिक ने आरोप लगाया कि हो सकता है कतर की सरकार उनके भाई की मौत में शामिल हो. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, ‘मेरा नाम एरिक वाहल है. मैं वाशिंगटन के सिटल में रहता हूं. मैं ग्रांट वाहल का भाई हूं. मैं गे (समलैंगिक) हूं. मेरी वजह से मेरे भाई ने वर्ल्ड कप में रेनबो शर्ट पहनी थी. मेरा भाई स्वस्थ था. उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं. मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मेरा भाई अब नहीं रहा. मुझे लगता है कि उसकी हत्या की गई है. मैं मदद की गुहार लगा रहा हूं.’
क्या हुआ था अचानक
दरअसल, लुसैल आईकॉनिक स्टेडियम में मैच में जब अतिरिक्त समय का खेल हो रहा था, तभी वाहल अचानक अपनी सीट से लुढ़क गए. उनके पास बैठे हुए पत्रकारों ने इसके बाद सहायता के लिए गुहार लगाई. आपातकाल कर्मियों ने तुरंत वहां पहुंचकर सहायता पहुंचाई. पत्रकारों को बाद में बताया गया कि वाहल का निधन हो गया है. वाहल ने बुधवार को ट्वीट किया था कि वह अपना जन्मदिन मना रहे हैं. वाहल को जानने वाले अमेरिकी पत्रकारों के अनुसार वह अपना आठवां विश्वकप कवर कर रहे थे
यह पढ़ें: