अमेरिका का बड़ा बयान, कहा- यूक्रेन पर आक्रमण रूस की 'रणनीतिक भूल', वैश्विक मंच पर हुए अलग-थलग

अमेरिका का बड़ा बयान, कहा- यूक्रेन पर आक्रमण रूस की 'रणनीतिक भूल', वैश्विक मंच पर हुए अलग-थलग

अमेरिका का बड़ा बयान

अमेरिका का बड़ा बयान, कहा- यूक्रेन पर आक्रमण रूस की 'रणनीतिक भूल', वैश्विक मंच पर हुए अलग-थलग

वाशिंगटन: व्हाइट हाउस ने कहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का यूक्रेन पर हमला एक रणनीतिक भूल है। इसने रूस को वैश्विक मंच पर अलग-थलग कर दिया है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव केट बेडिंगफील्ड ने बुधवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'अमेरिका को जानकारी मिली है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन अपनी सेना द्वारा गुमराह किया हुआ महसूस कर रहे हैं। इससे पुतिन व उनके सैन्य नेतृत्व में तनाव बना हुआ है।

व्हाइट हाउस का दावा, अपनी सेना द्वारा गुमराह किया हुआ महसूस कर रहे रूसी राष्ट्रपति

हमारा मानना है कि पुतिन को उनके सलाहकारों द्वारा रूसी सेना के खराब प्रदर्शन व अर्थव्यवस्था को प्रतिबंधों से लाचार बनाए जाने के विषय में गलत जानकारी दी जा रही है। पुतिन के वरिष्ठ सलाहकार उन्हें सच बताने से डरते हैं।' बेडिंगफील्ड ने कहा कि हमले की शुरुआत में रूस, कीव की तरफ आक्रामकता से बढ़ रहा था। अब वह सार्वजनिक रूप से अपने लक्ष्यों को फिर से परिभाषित करने का प्रयास कर रहा है, जो पहले से अलग है।

पुतिन को उनकी सेना द्वारा गलत जानकारी देने की अमेरिकी खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि जानकारी सार्वजनिक करने से यह स्पष्ट होता है कि यूक्रेन पर हमले का उनका फैसला एक रणनीतिक भूल है।'

अमेरिकी अधिकारी पुतिन को नहीं समझते: क्रेमलिन

क्रेमलिन ने अमेरिकी अधिकारियों की रिपोर्ट पर 'खेद' और 'चिंता' जताई है। व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा कि क्रेमलिन में क्या हो रहा है, इसके बारे में न तो विदेश विभाग और न ही पेंटागन के पास वास्तविक जानकारी है। पेसकोव ने कहा कि वे बस यह नहीं समझते कि क्रेमलिन में क्या हो रहा है, वे राष्ट्रपति पुतिन को नहीं समझते हैं, वे निर्णय लेने के तंत्र को नहीं समझते हैं, वे हमारे काम करने के तरीके को नहीं समझते हैं। उन्होंने कहा कि यह केवल खेदजनक नहीं है, यह चिंता का विषय है क्योंकि समझ की इस पूर्ण कमी से गलत निर्णय, दुखद निर्णय होते हैं जिनके बहुत बुरे परिणाम हो सकते हैं।

पुतिन के खिलाफ दिया गया बयान स्वाभाविक आक्रोश: बाइडन

अमेरि‍का ने फिर से यह भी साफ किया कि राष्ट्रपति जो बाइडन रूस में शासन परिवर्तन की नीति की वकालत नहीं कर रहे। इससे पहले बाइडन भी सफाई दे चुके हैं कि यूरोप में दिया गया बयान उनका स्वाभाविक आक्रोश था। बाइडन ने पिछले हफ्ते एक भाषण में था, 'यह शख्स (पुतिन) सत्ता में नहीं रह सकता।' इसके बाद विवाद पैदा हो गया था। बेडिंगफील्ड ने कहा, 'हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि रूस अपनी गलती का परिणाम भुगते। पुतिन ने खुद भी कहा है कि प्रतिबंधों का असर काफी होगा। इसलिए, हम यूक्रेन को सुरक्षा संबंधी मदद प्रदान करने और रूस पर महत्वपूर्ण प्रतिबंध लगाने की अपनी रणनीति पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।'