हूती विद्रोहियों के हमलों का करारा जवाब दे रहा अमेरिका, लाल सागर के ऊपर ड्रोन-मिसाइलों को मार गिराया
BREAKING

हूती विद्रोहियों के हमलों का करारा जवाब दे रहा अमेरिका, लाल सागर के ऊपर ड्रोन-मिसाइलों को मार गिराया

Missiles Fired Over Red Sea

Missiles Fired Over Red Sea

वॉशिंगटन। Missiles Fired Over Red Sea: अमेरिका ने लाल सागर में हूती विद्रोहियों द्वारा दागे गए ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया है। समाचार एजेंसी एएफपी ने पेंटागन के हवाले से बताया कि हूती विद्रोहियों ने मंगलवार को अमेरिकी सैन्य बलों पर हमला किया था।

अमेरिकी सेना ने हमले को किया नाकाम

पेंटागन ने मंगलवार को कहा कि अमेरिकी सेना ने यमन स्थित हूती विद्रोहियों द्वारा लाल सागर में एक दर्जन से अधिक ड्रोन और कई मिसाइलों को मार गिराया है।

लाल सागर में दागी गई थी ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइल

पेंटागन के सेंट्रल कमांड ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि 10 घंटे की अवधि के दौरान 12 ड्रोन, तीन एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइलों और दो जमीन पर हमला करने वाली मिसाइल दागी गई थी, जिसे मार गिराया है। उन्होंने कहा कि लाल सागर क्षेत्र में जहाजों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और न ही किसी के घायल होने की खबर है।

यह पढ़ें:

कौन हैं सवीरा प्रकाश? हिंदू महिला, जो पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा से लड़ रहीं चुनाव

अमेरिका में गोलीबारी की एक और घटना, फ्लोरिडा के मॉल में फायरिंग से 1 की मौत

France में 300 से अधिक भारतीयों को लेकर जा रहे विमान को रोका गया, जानें क्या है वजह...