कोर्ट में जज पर हमला; सजा सुनाने के दौरान सीधा ऊपर ही कूद पड़ा आरोपी, जमीन पर गिरा लिया, हड़कंप मचा, सुरक्षाकर्मी एक्शन में आए
America Female Judge Attack In Court Video Viral News Today
America Female Judge Attack: जिस घटना के बारे में आप जान रहे हैं वह घटना भारत के किसी हिस्से की नहीं है बल्कि सुपरपावर कह जाने वाले देश अमेरिका की है। वो अमेरिका जिसकी शक्ति का गान पूरी दुनिया में होता है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि, अमेरिका में जज सुरक्षित नहीं हैं। यहां आपराधिक तत्वों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वे कोर्ट के अंदर जज पर हमला कर दे रहे हैं। दरअसल, अमेरिका में एक महिला जज पर हमला हुआ है। भरी अदालत में एक आरोपी व्यक्ति ने महिला जज पर हमला किया। क्योंकि वह सजा सुनाए जाने के चलते भड़क उठा था। महिला जज पर हमले का लाइव वीडियो सामने आया है।
अमेरिका के नवाडा कोर्ट की घटना
बीबीसी के मुताबिक, यह पूरी घटना अमेरिका के नवाडा कोर्ट की है। महिला जज का नाम मैरी के होल्थस है। वहीं जिस आरोपी व्यक्ति ने हमला किया उसका नाम डियोब्रा रेड्डेन है जो कि लास वेगास का रहने वाला है। बताया जाता है कि, डियोब्रा रेड्डेन को एक मामले में नवाडा कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। पेशी के दौरान जज मैरी के होल्थस ने मामले की सुनवाई की और इस बीच रेड्डेन को दोषी करार दे दिया और जेल भेजने के लिए सजा सुनाने लगीं। इस दौरान रेड्डेन के वकील ने उसे जेल न भेजने की मांग की लेकिन जज मैरी के होल्थस ने मांग खारिज कर दी और सजा सुनाने के अपने फैसले को आगे बढ़ाया।
सजा सुनाने के दौरान सीधा ऊपर ही कूद पड़ा आरोपी
जज मैरी के होल्थस सजा सुना ही रहीं थी कि इसी दौरान डियोब्रा रेड्डेन अचानक से उनके ऊपर जाकर कूद पड़ा। हालांकि, मैरी के होल्थस ने रेड्डेन के हमले से जल्दी-जल्दी बचने की कोशिश की लेकिन वह बच नहीं पाईं। रेड्डेन ने उन्हें जमीन पर गिरा लिया और मारपीट करने लगा। हालांकि इस बीच मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी फटाफट से एक्शन में आए और रेड्डेन को पकड़कर जमकर धुना और बाहर ले गए। कोर्ट के एक प्रवक्ता का कहना है कि जज मैरी के होल्थस को इस हमले में कुछ चोटें आई हैं, हालांकि वह ठीक हैं।
अमेरिका में महिला जज पर हमले का वीडियो