Ambulance started in IGMC from today patients in emergency will be referred to PGI direct.

IGMC में आज से जीवन दायिनी एंबुलेंस की शुरुआत,एमरजेंसी में पेशेंटों को इस एंबुलेंस में PGI रेफर किया जाएगा

Ambulance started in IGMC from today patients in emergency will be referred to PGI direct.

IGMC में आज से जीवन दायिनी एंबुलेंस की शुरुआत,एमरजेंसी में पेशेंटों को इस एंबुलेंस में PGI रेफर किया

 

IGMC एक साल बाद मरीजों को यह सुविधा देने जा रहा है। अभी इसके लिए SOP तैयार की जा रही है। ऑपरेशन और मेंटेंस का खर्चा निकालने के लिए इसमें कुछ चार्ज लगाए जाएंगे। IGMC के डिप्टी MS डॉक्टर अमन का कहना है कि यह हॉस्पिटल की ही एंबुलेंस होगी। MS के ऑर्डर पर यह एंबुलेंस चलेगी। उन्होंने कहा कि हेल्थ कार्ड धारकों को फ्री में ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा यह एंबुलेंस ढाई साल पहले हर मेडिकल कॉलेज के लिए दी गई थी। लेकिन बीते एक साल से यह बंद पड़ी थी जिसे अब फिर से शुरू किया गया है।