आंबेडकर नगर में चुनावी घमासान: मोदी के नाम बनाम केजरीवाल के काम की टक्कर!
- By Arun --
- Sunday, 02 Feb, 2025
Ambedkar Nagar Battle: Modi’s Name vs. Kejriwal’s Work in Delhi Elections
नई दिल्ली, 2 फरवरी: Ambedkar Nagar: Modi's Name vs. Kejriwal's Work: दिल्ली विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, आंबेडकर नगर विधानसभा सीट पर मुकाबला रोचक होता जा रहा है। इस क्षेत्र के मतदाताओं के लिए भारी जाम, खराब सड़कें और स्वच्छता जैसी बुनियादी समस्याएं प्रमुख मुद्दे बने हुए हैं। हालांकि, चुनावी माहौल में यह मुकाबला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के काम के बीच बदलता नजर आ रहा है।
AAP और BJP में सीधा मुकाबला, कांग्रेस भी मैदान में
अनुसूचित जाति (एससी) के लिए सुरक्षित इस सीट पर पिछले दो चुनावों से आम आदमी पार्टी (AAP) का दबदबा रहा है। इस बार भी पार्टी ने मौजूदा विधायक डॉ. अजय दत्त को मैदान में उतारा है, जो अपनी जीत की हैट्रिक पूरी करने की कोशिश में हैं। दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने फिर से खुशी राम चुनार पर भरोसा जताया है, जो AAP को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। वहीं, कांग्रेस के जय प्रकाश भी मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
मोदी और केजरीवाल के बीच बढ़ती लोकप्रियता
इस क्षेत्र के मतदाताओं से बातचीत करने पर पता चलता है कि वे बुनियादी समस्याओं पर चर्चा तो करते हैं, लेकिन जब बात पसंदीदा उम्मीदवार की आती है, तो उनका ध्यान सीधे मोदी और केजरीवाल पर चला जाता है। कुछ मतदाता तो अपने क्षेत्रीय उम्मीदवारों के नाम तक नहीं जानते।
मोदी समर्थकों की राय:
-
जवाहर पार्क के निवासी राजेश पहाड़िया ने खुद को भाजपा समर्थक बताते हुए कहा, "मोदी जी ने देश के लिए बहुत कुछ किया है। इस बार दिल्ली में भी मोदी सरकार बनेगी।"
-
पहली बार मतदान कर रहे राघव का कहना है, "मैं मोदी जी को ही वोट दूंगा। उनके नेतृत्व में ही दिल्ली का विकास संभव है।"
केजरीवाल के पक्ष में मतदाता:
-
कृष्णा पार्क निवासी सागर ललवानी का कहना है कि "केजरीवाल ने सरकारी स्कूलों की हालत सुधार दी है, मोहल्ला क्लीनिक खोले हैं और बिजली के बिल तक माफ कर दिए हैं। दिल्ली में जीत उन्हीं की होगी।"
-
मदनगीर निवासी आशा गहलोत ने मुफ्त बस यात्रा और बिजली योजनाओं का समर्थन करते हुए कहा, "इन योजनाओं से हमारे परिवार को बहुत फायदा हुआ है। लोकसभा चुनाव में हमने मोदी जी को वोट दिया था, लेकिन विधानसभा में केजरीवाल को ही चुनेंगे।"
कांग्रेस की कमजोर स्थिति
कांग्रेस के प्रचार अभियान को लेकर मतदाताओं में संदेह नजर आया। कई मतदाताओं ने कांग्रेस को "सिर्फ वोट काटने वाली पार्टी" बताया।
-
खानपुर गांव निवासी रमा देवी ने कहा, "कांग्रेस तो कहीं दिख ही नहीं रही। उसके नेता प्रचार करने भी नहीं आते।"
-
संदीप कुमार का कहना था, "कांग्रेस कमजोर है। वोट बर्बाद करने से बेहतर है कि हम भाजपा या आप में से किसी एक को चुनें।"
उम्मीदवारों के दावे
AAP उम्मीदवार डॉ. अजय दत्त ने विश्वास जताया कि जनता को केजरीवाल के काम पर भरोसा है और उनकी पार्टी 65-70 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। वहीं, भाजपा उम्मीदवार खुशी राम चुनार का दावा है कि इस बार जनता AAP के भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है और मोदी के नाम पर वोट करेगी। कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश ने भाजपा और आप दोनों को भ्रष्टाचार में लिप्त बताते हुए कहा कि ये पार्टियां जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं देतीं।
मतदान और मतदाता आंकड़े
आंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र में खानपुर, मदनगीर, दक्षिणपुरी, जवाहर पार्क, राजू पार्क और सैनिक फार्म समेत कई इलाके आते हैं। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, इस सीट पर कुल 1,62,748 मतदाता हैं, जिनमें 85,359 पुरुष, 77,363 महिलाएं और 26 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। यह क्षेत्र दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है, जहां 2014 से भाजपा का कब्जा है।
दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और आठ फरवरी को मतगणना होगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आंबेडकर नगर में किसके ‘नाम’ और किसके ‘काम’ का डंका बजता है।