Ambala friends car accident: अंबाला-दिल्ली हाईवे पर भयानक एक्सीडेंट; ट्रक से टक्कर में कार के चीथड़े, 3 दोस्तों की मौत

अंबाला-दिल्ली हाईवे पर भयानक एक्सीडेंट; ट्रक से टक्कर में कार के चीथड़े, 3 दोस्तों की मौत, हादसे से ठीक पहले गाना गाकर वीडियो बनाई

Ambala Friends Car Accident

Ambala Three Friends Car Accident Shahabad Latest News

Ambala Friends Car Accident: हरियाणा में अंबाला-दिल्ली हाईवे पर देर रात भयानक एक्सीडेंट में 3 युवकों की मौत हो गई है। ये तीनों युवक आपस में दोस्त थे। ये वरना कार में सवार होकर शाहाबाद से अंबाला आ रहे थे। जहां इस दौरान इनकी कार और एक ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से परख्च्ची उड़ गया। वहीं इस हादसे में तीनों दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर हादसे की तस्वीर जिसने भी देखी वो एक बार के लिए दहल गया। तीनों मृतक दोस्तों की पहचान जॉनी, राहुल व अशोक के रूप में हुई है।

Ambala Three Friends Car Accident Shahabad Latest News

 

अशोक को अंबाला छोड़ने आ रहे थे जॉनी और राहुल

बताया जा रहा है कि, शाहाबाद के जॉनी और राहुल अपने दोस्त अशोक को 8 दिसंबर रविवार देर रात को कार पर अंबाला छोड़ने आ रहे थे। इस बीच यह हादसा हो गया। राहुल NIKE के शोरूम पर काम करता था। जबकि जॉनी और अशोक ने शाहाबाद में पार्टनरशिप में लहंगे का शोरूम शुरू किया था। अशोक का परिवार पहले शाहाबाद ही रहता था। लेकिन कुछ समय से अशोक अपने परिवार के साथ अंबाला शिफ्ट हो गया था।

Ambala Three Friends Car Accident Shahabad Latest News

 

हादसे से ठीक पहले गाना गाकर वीडियो बनाई

हादसे से ठीक पहले तीनों दोस्त खूब एंजॉय कर रहे थे। आपस में मस्ती चल रही थी। तीनों की एक वीडियो भी सामने आई है। जो हादसे से ठीक पहले की बताई जा रही है। इस वीडियो में इस बात से बेखबर कि कुछ ही देर में उनकी मौत हो जाएगी। तीनों दोस्त गाना गाते हुए दिख रहे हैं। वह इकवारी ओह रब्बा, मेरे यारां नू तू मोड़ दे... गाना गा रहे हैं।