Ambala Sector 7 parks will be rejuvenated

पार्कों का होगा कायाकल्प, सैक्टर 7 रैजिडेंट वैलफेयर सोसाइटी ने शुरू करवाया पार्कों के जीर्णोद्धार का कार्य 

Amabla-Sector-7

Ambala Sector 7 parks will be rejuvenated

Ambala Sector 7 parks will be rejuvenated : अम्बाला। रेजिडेंट सोशल कल्चरल एंड वेलफेयर सोसाइटी (Resident Social Cultural And Welfare Society) सेक्टर 7 द्वारा सेक्टर 7 स्थित पार्कों के जीर्णोद्धार का काम शुरू करवाया गया। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत सबसे पहले सेक्टर 7 स्थित सभी छोटे बड़े मिलाकर 14 पार्को की पेंटिंग के कार्य का शुभारंभ वेलफेयर सोसाइटी के मेंबरों द्वारा किया गया। इस मौके पर बात करते हुए सोसायटी के प्रधान एवं अंबाला के मनोनीत पार्षद संदीप सचदेवा (Nominated Councilor Sandeep Sachdeva) ने बताया कि सेक्टर 7 की वेलफेयर सोसाइटी अपने तौर पर यथाशक्ति सेक्टर में विभिन्न सफाई व अन्य विकास कार्य में अपना योगदान दे रही है। साथ ही साथ सोसाइटी सेक्टर के पार्कों की  सफाई व रखरखाव में भी अपना योगदान दे रही है। 

आने वाले समय में भी कई योजनाओं पर वेलफेयर सोसाइटी (Welfare Society) अमल करने जा रही है जिससे कि सेक्टर वासियों को और सुविधाएं दी जा सके। सोसायटी के सेक्रेटरी प्रेमचंद गुप्ता ने बताया कि अभी पार्कों की पेंटिंग के काम का ठेका दे दिया गया है और आज से इस पर कार्य भी शुरू हो गया है। आने वाले 15 दिनों के अंदर अंदर सभी पार्क साफ और नए दिखाई देंगे। 

ये रहे मौके पर मौजूद / here on the spot

मौके पर सोसायटी के अन्य सदस्य सुरेंद्र कुमार, मुकेश गुप्ता, आदिश, अग्रवाल, तरुण चुग, मोहित आहलूवालिया, इंद्रजीत सचदेवा, रोहित अग्रवाल, मनीष अरोड़ा, अनिल जैन, दीपक गुलाटी और अमन बंसल मौजूद रहे व सोसाइटी के कार्यों को लेकर अपनी पूरी प्रतिबद्धता दिखाई और सेक्टर वासियों से अपील की कि सेक्टर की सफाई और रखरखाव में सेक्टर वासी वेलफेयर सोसाइटी को अपना पूरा सहयोग दें।

 

ये भी पढ़ें ...

ये भी पढ़ें ...