हरियाणा में 5 साल की बच्ची पर पिटबुल डॉग का खतरनाक हमला; गली में खेल रही थी, वो आया और नोचने लगा, राह चलते युवक ने जैसे-तैसे बचाई जान
Ambala Pitbull Dog Attack News
Ambala Pitbull Dog Attack News: हरियाणा में बेहद खतरनाक पिटबुल डॉग के हमले की कई खबरें अब तक सामने आ चुकी हैं। अब एक ऐसी ही खबर अंबाला कैंट से है। जहां करीब 5 साल की एक बच्ची पर पिटबुल डॉग ने हमला कर दिया और उसे बुरी तरह नोच डाला। वो तो गनीमत रही कि, घटना के वक्त पास से गुजरे रहे एक युवक ने हिम्मत दिखाई और बिना देरी के बच्ची को पिटबुल के चंगुल से छुड़ा लिया। अगर युवक न बचाता तो शायद पिटबुल बच्ची की जान भी ले सकता था।
फिलहाल, पिटबुल के हमले से बच्ची के शरीर के कई हिस्सों पर जख्म हुए हैं। बच्ची को अस्पताल ले जाकर उसका इलाज करवाया गया है। इसके साथ ही घटना की शिकायत पुलिस को भी दी गई है। जिसके बाद पुलिस ने कुत्ते के मालिक पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की बनती कार्रवाई कर रही है। पूरी घटना गली में लगे एक CCTV कैमरे में भी कैद हो गई है। जिसकी फुटेज पुलिस को भी दी गई है।
गली में खेल रही थी, वो आया और नोचने लगा
बताया जाता है कि, बच्ची घर से निकलकर सामने गली में खेलने के लिए निकली हुई थी। इसी दौरान पड़ोसी का यह पिटबुल डॉग गली में मौजूद था और अचानक से बच्ची पर हमला कर दिया। पिटबुल डॉग ने बच्ची पर पीछे से हमला किया। पिटबुल डॉग के हमले में बच्ची गिर गई। जिसके बाद पिटबुल डॉग उसे नोचने लगा। लेकिन इस दौरान कुछ सामान लेकर जा रहे एक युवक ने बच्ची को फ़ौरन बचाने की कोशिश की और उसे बचा लिया।
पिटबुल बेहद खतरनाक कुत्ता, फिर भी पालना बंद नहीं कर रहे लोग
कुत्तों की नानाप्रकार की प्रजातियां हैं। जहां कुछ प्रजाति ऐसी भी हैं कि वह बेहद ही आक्रामक हैं। किसी इंसान को मारकर ही दम ले सकती हैं। इन्हीं प्रजाति में एक है पिटबुल प्रजाति। पिटबुल कुत्ता बेहद खतरनाक होता है। यह ऐसा कुत्ता है जो अपने आक्रामक स्वाभाव में ही रहता है। इसकी आक्रामकता ऐसी है कि यह किसी इंसान को नोच-नोचकर खा जाए। आपने अबतक इसी कुत्ते द्वारा किसी को नुकसान पहुंचाने के बारे में ज्यादा सुना होगा। लेकिन लोग फिर भी ऐसे कुत्ते पालना बंद नहीं करते।
लखनऊ का मामला ध्यान है
ध्यान रहे कि, हाल ही में उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया था। यहां पिटबुल कुत्ते ने अपनी बुजुर्ग मालकिन को नोच-नोचकर मार डाला था। इस घटना के बाद पिटबुल कुत्ते को 14 दिन की हिरासत में अकेला रखा गया था।
हरियाणा में पिटबुल हमले की अन्य खबरें